updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों की बैठक आयोजित की।
बैठक में उन्होंने सभी सहायक अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी के साथ समन्वय कर मतगणना की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक सामग्रियों एवं साधनों की उपलब्धता समय पूर्व कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में बिना पास के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। पासधारी व्यक्तियों को भी गेट पर गहन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाए। प्रत्याशियों के एजेंट भी बिना पास के अंदर नहीं जा सकेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने मतगणना स्थल पर गणना टेबलें, लाइट, पेयजल, माईक, संचार, भोजन, चिकित्सा, सारणीकरण की व्यवस्था, विधानसभावार कम्यूटराइजेशन के लिए कम्प्यूटर व्यवस्था, मीडिया कक्ष, मतगणना दलों का प्रशिक्षण, प्रत्येक गणना कक्ष में डिस्प्ले बोर्ड लगाने,
सीसीटीवी कैमरे, गणना एजेन्टों के आने-जाने की व्यवस्था, साउण्ड, मतगणना संबंधी समस्त टेबुलेशन कार्य, मतगणना के लिए परिचय पत्र जारी करना, डाक मतपत्रों की गणना का पर्यवेक्षण, फर्नीचर, बैरिकेटिंग, स्वास्थ्य कैम्प सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वृन्दावन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री मनीष शर्मा सहित सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।