updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- थाना भैरूंदा के कस्बा मे गल्ला मण्डी मे बने फरि के टीन शेड से कृषि मण्डी प्रागण भैरूंदा में सोयाबीन हुई चोरी जैसे मामले की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई।

पुलिस की टीम, ने लगातार प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.11.23 को आरोपीगण से प्रकरण मे चोरी किया मश्रुका 27 बोरी सोयाबीन कीमती- 55000/- एवं द्वतीय प्रकरण मे ठीक इसी प्रकार आरोपीगण के विरूध एफआईआर पंजीबद्ध होने के 48 घण्टों में गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका सोयाबीन 10 किंटल कुल मशरूका 45000/ रूपये बरामद किया गया। अन्य प्रकरणो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। दोनो प्रकरणो मे कुल मशरूका 100000 रूपये होना पाया गया।

घटनाक्रम- दिनांक 06.10.23 को फरियादी महेश पिता गेन्दालाल निवासी गोपालपुर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.10.23 को गोदाम मंडी प्रांगण भैरूंदा में दीवार में छेद कर सोयाबीन चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर अप.क्र.787/23 धारा 457.380 भादवि का पंजीबंद्ध किया गया। इसी प्रकार दिनांक 21.11.23 को फरियादी रोहित पंवार निवासी स्वप्न सिटी भैरूंदा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 20.11.23 को अनाज का तीन सेट की चादर फटी हुई थी जो मेरे तीन सेट में रखा 50-50 किलो कटटी लगभग 10 क्विंटल सोयाबीन लगभग 45000 रूपये रात्रि मे कोई अज्ञात चोर द्धारा तीन सेट के उपर की चादर हटाकर चोरी कर ले जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूध अप.क.800/23 धारा 457.380.भादवि का पंजीबंद्ध किया गया।

तरीका-ए-वारदात- घटना क्रम मामले में मौके से पीएसटीएन डाटा लेकर व तकनीकी मदद ली गई तथा कृषि मण्डी प्रागण के आपपास व बाहर लगे क्षेत्र मे व नीलकंड रोड के सीसीटीव्ही केमरो से सुराग लगने से संदिग्ध स्थानो पर चेक करने पर सरकारी अस्पाताल के पास जरिये पुलिस की टीम, ने लगातार प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण लाडकुई क्षेत्र से भैरूंदा में आकर दिन के समय रेखी करते थे भैरूंदा मे ही शाम के समय सरकारी अस्पताल के पास समय व्यतीत करते थे और रात्रि 12 बजे के बाद सभी इकठ्ठा होकर कृषि गल्ला मण्डी के पीछे पहुंचकर अनाज के तीन सेट की दीवार फोट कर या तीन सेट मे उपर की चादर हटाकर एक या दो व्यक्ति अंदर घुसकर सोयाबीन के कटटे निकालकर अपने साथीयो को निकालकर देते है।

जो सरकारी अस्प्ताल भैरूंदा मे चोरी किया गया सोयाबीन अनाज इकट्ठा अपने साथी का लोडिंग आंटो द्धारा चोरी का माल भर लाडकुई वापस चले जाते थे जहां सभी आरोपीयो मिलकर चोरी का माल सोयाबीन कटटे आपस में बाट लेते थे लोडिंग आंटो वालो किराये बदले चोरी की सोयाबीन की कटटी दे देते थे। आज दिनांक 23.11.23 को सात आरोपीयो को दो चोरी प्रकरण में गिरफतार किया गया। कुल मशरूका 100000/- लाख रूपये का तथा घटना प्रयुक्तप एक लोडिंग आंटो व दो मो.सा भी जप्त किया गया। सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में उनि श्यापम कुमार सुयवंशी, प्रआर 283 धमेन्द्र सिंह प्रआर 401 पवन वाडिया आर 547 आनंद आर 818 दीपक जाटव 658 रामकैलाश दांगी का सराहनीय काम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!