updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर में प्राचीन श्रीनाथजी की हवेली में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य तुलसी विवाह का आयोजन किया जा रहा है। हवेली के प्रमुख सत्यनारायण कमरिया, प्रवक्ता राजू चोरसिया, कृष्णा सोनी एवम मुकेश पोरवाल ने बताया कि कार्तिक सुदी एकादशी दिन गुरुवार 23 नवंबर 2023 को एकादशी के पावन पर्व पर तुलसी विवाह का आयोजन हवेली में किया जा रहा है। इस अवसर पर वर पक्ष के लिए श्री दिनेश सो. ज्योति सोनी मेहतवाड़ा वाले एवं वधू पक्ष में श्री लीलाधर जी सो गीता बाई वशिष्ठ मनोरथी बने हैं।

उन्होंने आगे बताया कि 23 नवंबर 2023 को प्रातः 9:30 बजे मंडप, सायंकाल 6:30 बजे वर निकासी एवं रात्रि 8:00 बजे द्वार पूजन एवम आरती संपन्न होगी। प्रथम दर्शन रात्रि 10:30 बजे, द्वितीय दर्शन रात्रि 12:00 बजे तृतीय दर्शन रात्रि 1:30 बजे चतुर्थ दर्शन प्रातः 3:00 बजे मंगला दर्शन एवं आरती प्रातः 4:00 बजे श्रृंगार एवं शुभ लग्न प्रातः 5:00 बजे राजभोग एवं विदाई प्रातः 8:00 बजे संपन्न होगा। समिति ने सभी वैष्णव जनों से तुलसी विवाह में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में की जाएगी। मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने जिला सीईओ श्री आशीष तिवारी को प्रभारी अधिकारी तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वृंदावन सिंह को सहायक प्रभारी बनाया है। मतगणना से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिला पंचायत सीइओ श्री आशीष‍ तिवारी तथा सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता के सहायक अधिकारी डीआईओ श्री संजय जोशी, एडीआईओ श्री अनिल परमार तथा जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल को बनाया गया है। इसी प्रकार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वृंदावन सिंह के सहायक अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा, श्री मनीष शर्मा, सहायक वर्ग-2 श्री कमलेश बिलवार, सहायक वर्ग-3 श्री दिग्विजय सिंह राजपूत, श्री दिनेश बैरागी, श्री अरविंद साहू को बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय के सहायक अधिकारी लोक निर्माण विभाग से श्री एनके जैन, एमपीवी से संजीव सिंह, ई एण्ड एम अनुविभागीय अधिकारी श्री अजय सिंह,

टेलीफोन अनुविभागीय अधिकारी श्री एस. यादव तथा जनसंपर्क विभाग के उप संचालक श्री देवेंद्र ओगारे को बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत के सहायक अधिकारी पीएचई एसडीओ, पीएचई उपयंत्री को बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा के सहायक अधिकारी श्री डीआईओ श्री संजय जोशी, जिला योजना अधिकारी श्री संजय लक्केवार, एडीआईओ श्री अनिल परमार, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री गौरव बंसल को बनाया गया है। इसके साथ ही मतगणना से संबंधित निर्वाचन व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए अनेक अधिकारियों को कार्य दायित्व सौंपते हुए सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!