updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना कोतवाली अन्तर्गत दिनांक 16.11.23 को इंग्लिशुपरा सीहोर निवासी 65 वर्षीय फरियादिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दोपहर करीब 02.00 बजे इंग्लिशपुरा में हनुमान मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रही थी तभी जैन बुक डिपो के सामने मेन रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फरियादिया के गले में से सोने की चेन वजनी डेढ़ तोला छीनकर भाग गया।
उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अप क 842/23 धारा 392 भादवि का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा श्री गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर एवं श्री निरंजन सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक विकास खिचीं के नेत़त्व में
अज्ञात आरोपी एवं लूटी हुई सोने की चेन की पतारसी हेतु दो टीमें गठित की गई। उक्त टीमों द्वारा दौराने आरोपी अज्ञात की तलाश पतारसी हेतु लगातार सीसीटीवी फुटेज देखी जाकर तकनीकी मदद ली जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 21.11.23 को मुखबिर द्वारा आरोपी के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर बैरागढ़ बायपास के पास से आरोपी तरूण शर्मा उम्र 19 साल निवासी अम्बेडकर पार्क के पास गंज सीहोर को पकड़ा गया।
आरोपी तरूण उर्फ अमन शर्मा से पुछताछ में उसने घटना करना स्वीकारा एवं महंगे नशे के शोक को पूरा करने के लिये लूट की वारदात करना बताया। आरोपी तरुण शर्मा के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन जप्त कर आरोपी को प्रकरण में गिरफतार किया गया। सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में उनि सी.एल. तिवारी प्रआर महेन्द्र मेवाडा, आरक्षक चन्द्रभान सेन, आर. विष्णु ठाकुर, रवि विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- दिनांक 13/11/23 को फरियादी हसीन खान पिता नफीस खान निवासी मेहतवाडा जावर ने रिपोर्ट किया कि वह अपनी पत्नी का ईलाज कराने जिला अस्पताल सीहोर आया था जहा उसने अपनी मोटरसाईकिल अस्पताल के बाहर खड़ी की थी जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 845/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं
नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक विकास खिचीं के नेत़त्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपीगण राजकुमार एवं मनोज निवासी सीहोर को पकड़ने में सफलता हासिल की, आरोपी गणों से घटना में चुरायी हुई हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल को जब्त किया गया एवं आरोपीगण से पूछताछ में अन्य दो चोरी की गयी मोटरसाईकिले बजाज प्लेटिना एवं हीरो एचएफ डीलक्स को भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की हैं। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में उनि दीपक शर्मा, प्रआर राकेश अहिरवार, आरक्षक लखन धाकड, आर विकास शर्मा, आर. तेजसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।