updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विधानसभा निर्वाचन के तहत मतदाता जागरूकता के लिए जिलेभर में स्वीप अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताए आयोजित की गई और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया। स्वीप गतिविधियों के तहत जिला प्रशासन द्वारा रंगोली एवं मीम प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मीम प्रतियोगिता में राहुल परमार तथा हर्ष दुबे को चयनित किया गया है। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में भैरून्दा की शिवानी वर्मा, आष्टा की अंकिता वोहरा, नेहा माहेश्वरी, सलोनी जैन, सीहोर की अनुश्री, आयुषी मेवाड़ा, सलोनी राय, सोना रायकवार, इछावर की अंतिम इन्दोरिया, बुधनी की खुशबू रायकवार को चयनित किया गया है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा इछावर विकासखंड के ग्राम सेवनियां, खेरी, निपानिया में गेहूं फसल का निदानिक भ्रमण किया। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गेंहूं फसल में जड़ माहू कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा है। गेंहूं फसल के खेतों में अनेक स्थानों पर पौधे पीले होकर सूख रहे हैं। समय पर निदान न किये जाने पर इस कीट द्वारा गेंहूं फसल में बड़ी क्षति की सम्भावना रहती है। जड़ माहू कीट गेंहूं के पौधे के जड़ भाग में चिपका हुआ रहता है, जो निरन्तर रस चूसकर पौधे को कमजोर व सुखा देता है।
प्रभावित खेतों में पौधे को उखाड़कर ध्यान से देखने पर बारीक-बारीक हल्के पीले, भूरे व काले रंग के कीट चिपके हुए दिखाई देते हैं। मौसम में उच्च आर्द्रता व उच्च तापमान होने पर यह कीट अत्यधिक तेजी से फैलता है। अनुकूल परिस्थितियाँ होने पर यह कीट सम्पूर्ण फसल को नष्ट करने की क्षमता रखता है। कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनिया के कृषि वैज्ञानिक श्री धर्मेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन क्षेत्रों में अभी तक गेंहूं फसल की बुवाई नही की गयी है, वहाँ पर बुवाई से पूर्व इमिडाक्लोरोप्रिड 48 प्रतिशत, एफएस. की 01 मिली. दवा अथवा थायोमेथॉक्जॉम 30 प्रतिशत,
एफएस दवा की 1.5 मिली मात्रा प्रति किलोग्राम की दर से बीज उपचार अयवश्य करें। जिन क्षेत्रों में बुवाई कार्य पूर्ण किया जा चुका है व कीट प्रकोप के लक्षण प्रारम्भिक अवस्था में हैं वहाँ किसान भाई इमिडाक्लोरोप्रिड़ 17.8 एसएल की 80 -100 मिली. मात्रा अथवा थायोमेथॉक्जॉम 25 प्रतिशत डब्लूपीकी 80 ग्राम मात्रा अथवा एसिटामाप्रिड 20 प्रतिशत एसपी दवा की 60 ग्राम मात्रा प्रति एकड़, 150-200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें या किसान भाई थायोमेथॉक्जॉम 30 प्रतिशत कीटनाशक की 250 मिली मात्रा को 50 किलो यूरिया खाद में मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।