updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जैसा कि विदित है कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस हर वर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है। और इस दिन लगभग हर विद्यालय मे विद्यार्थियों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार दीपावली अवकाश होने के कारण मार्टिनेट कान्वेन्ट हॉयर सैकेण्ड्री स्कूल अलीपुर आष्टा मे यह आयोजन 18 नवम्बर को रखा गया और व्यंजनो के विभिन्न स्टॉल के साथ आर्ट गैलरी का निर्माण भी किया गया।
जिसे मार्टिनेट लोक नाम दिया गया इस गैलरी मे शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये विभिन्न कलात्मक और वैज्ञानिक आर्टिकलों का प्रदर्शन किया गया बनाये गये आर्टिकलों मे चन्द्रयान-3, कुतुब मीनार, ताजमहल, लालकिला, सांची स्तूप, लोटस टेम्पल, स्नो कार्नर, आर्ट गैलरी आदि प्रमुख रहे। सेल्फी कार्नर के लिये विशेष रूप से रोल्स रायस कार का मॉडल बनाया गया जिस पर सेल्फी लेते हुये नन्ने बच्चों की मुस्कान देखते ही बन रही थी। विद्यालय के विद्यार्थियों उनके अभिभावकों की अतिरिक्त नगर के गणमान्य नागरिकों और सैकड़ो आमजनों ने भी इस मार्टिनेट लोक के रूप मे बने हुये बालमेले का आनन्द लिया।
प्रमुख रूप से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कमलसिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व न.पा. अध्यक्ष कैलाश परमार, स्थानीय पार्षद सलीम खान के साथ हिर्फ्जुरहमान भैयामियॉ, बी.ई.ओ. अजबसिंह राजपूत, पार्षद रवि शर्मा, सुमित मेहता, भूरू खां, रशीद नेताजी, अनारसिंह पूर्व सरपंच तोफिक खान आदि ने विद्यालय के संचालक नोशे खान और प्राचार्य विनीत कुमार त्रिवेदी के साथ पूरे मेले का अवलोकन किया इस अवसर पर इस आयोजन की प्रशंसा करते हुये सर्वप्रथम विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि
हम पिछले 2 महिनो से चुनावी उठा पटक मे व्यस्त है और भारी तनाव से गुजर रहे है आज इस मेले मे आकर मन को बड़ी राहत मिली है और यही इस आयोजन की सफलता है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुये कहा कि किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी उतना ही आवश्यक है जो बच्चों मे इसी प्रकार के आयोजनों से विकसित होता है। साथ ही आष्टा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी कमलसिंह चौहान भी मेले मे आये और कहा कि
मार्टिनेट विद्यालय का प्रबंधन देखने योग्य है यहाँ पर जो मार्टिनेट लोक की रचना की गई वह अदभुत है और मतदान समाप्त होने के बाद वो यहा आकर स्वयं को काफी तरोताजा महसूस कर रहे है। बी.ई.ओ अजबसिंह राजपूत ने कहा कि मैने बहुत सारे विद्यालयों के आयोजन देखे है लेकिन इस मार्टिनेट लोक की बात अलग है इस आयोजन मे हर छोटी से छोटी बात का पूरा ध्यान रखा गया है जो इस विद्यालय की गुणवत्ता को बताता है।
इस सफल आयोजन मे प्रभारी अतुल जैन, एकेडमिक इंचार्ज शिखा तिवारी, कम्प्यूटर प्रभारी कुशल भूतिया एवं विद्यालय का पूरा स्टॉफ उपस्थित रहा जिनके सहयोग ने आयोजन को ऊँचाईया प्रदान की अंत मे उपप्राचार्य नेहा तिवारी द्वारा इस मेले मे सहयोगी सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुये सबसे व्यवस्थित स्टॉल को विद्यालय की ओर से ट्राफी प्रदान की।