घटनाक्रम- गौरतलब है कि दिनांक 29/07/2022 को थाना नसरुल्लागंज पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी कि लाडकुई मे आनलाईन दुकान संचालक द्वारा गरीबो से रकम एठकर सरकारी फर्जी दस्तावेज बनाकर दिया जा रहा था पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध फर्जी तरीके से सरकारी दस्तावेज बनाने वाले दुकान संचालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओ मे अपराध पजीबध्द कर जांच शुरु कर दी थी।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर गिरोह के अन्यआरोपीगणो के गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- नसरूल्लागंज पुलिस द्वारा तलातार मामले की जाँच मे जुटी थी। पुलिस की टीम ने अपने मुखबिर तंत्र एव तकनिकी सहायता से गिरोह के एक आरोपी शशांक को बालाघाट से गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस द्वारा मामले के सम्बन्ध मे पुछताछ की जा रही है।
आरोपी शशांक ने पुलिस को बताया गया कि ऑनलाईन का काम करता है जिस कारण से कई ग्रुप मे जुड़ा हुआ है जिसमे एक व्यक्ति द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने की लिंक शेयर की थी मैने उस नम्बर पर व्हाट्सएप पर कॉल कर नाम पुछा तो अपना नाम अनवर अन्सारी उर्फ राजा खान निवासी मेरठ का होना बताया मेरे द्वारा लिंक मे रजिस्टर किया गया व लोगो की जानकारी भरने पर जन्म प्रमाण पत्र बनाये है आरोपी से घटना के संबंध में पुछताछ कर घटना मे शामिल आरोपीगणो के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
तरीका-ए-वारदात- गिरोह के आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा ऐसे गरीब मासूम लोगो को तलाश करते थे जिन्हे सरकारी दस्तावेज जैसे जन्म प्रमाण पत्र आदी बनाना हो उन लोगो से संपर्क कर। गिरोह का आरोपी दीपक लोगो से जानकारी प्राप्त कर शशांक को व्हाट्सएप पर भेजता था। जो फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर उसका पीडीएफ भेज देता था जिसका आरोपी दीपक कलर प्रिंट निकालकर देता था। एवं लोगो से फर्जी तरीके से रकम ऐठते थे।
सराहनीय योगदानः- थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर , उनि श्याम कुमार सुर्यवंशी , आर. विपिन जाट, आर. पुष्पेन्द्र जाट, आर योगेश कटारे आर.दीपक जाटव का सराहनीय काम रहा है।