धंनजय जाट सीहोर:- पुलिस अधीक्षक श्री मंयक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग द्वारा जिले में वाहन चोरो पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे उक्त तारतम्य मे एस.डी.ओ.पी बुधनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में बुधनी थाना की एक पुलिस टीम गठीत की गई।
घटनाक्रम दिनांक 05.08.2022 को बुधनी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन लड़के गड़रिया नाला के पास बने ओवरब्रिज के नीचे चोरी के सामान को बैचने के लिये घुम रहे है उक्त सूचना की तस्दीक में थाना प्रभारी बुधनी विकास खीची द्वारा कार्यवाही करते हुये मौके से आरोपीगणो को गिरफ्तार कर पुछताछ कि गई।
जिनसे चोरी की गई 3 मोटरसायकल 1 स्कुटी सहित मोबाइल एव नगदी जप्त कि गई। गिरफ्तार आरोपी विदिशा जिले का निगरानी बदमाश राधेश्याम उर्फ भुज्जी पिता ग्यारसीलाल रैकवार जाति केवट उम्र 24 वर्ष नि.वार्ड नं. 13 भोई मोहल्ला विदिशा एवं दो विधि का उलंघन करने वाले बालक है।
जप्त मशरूका आरोपीगणो से थाना बुधनी के अपराध क्र. 217/22 धारा 379 भा.द.वि. में चोरी की एक स्कुटी जिसका नम्बर MP05NB1262 एवं थाना बुधनी के अपराध क्र. 231/22 धारा 379 भा.द.वि मे चोरी किया गया एक वन प्लस कंपनी का मोबाईल एवं नकदी पच्चीस सौ रुपये एवं
विदिशा जिले मे चोरी की गई मोटरसायकल MP40MT3987 एवं मोटरसायकल होण्डा शाईन जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP04QA7304 एवं एक हीरो की HF डिलक्स जिसका इंजन नम्बर HA11EKG9J20999 एवं चेचिस नम्बर MBLHA11AZG9J21413।
सराहनीय भूमिका- निरी. विकास खिंची, उनि दीपक शर्मा, उनि अमृत लाल सिसोदिया, उनि राजू मखोड , सउनि अशोक दुबे, सउनि रामकृष्ण गौर, प्र. आर. (224) महेश विश्वकर्मा, आर. हर्षित, आर. हिमांशू , आर. सिद्धार्थ, आर. अभिषेक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।