धंनजय जाट/आष्टा:- मां पार्वती की पावन पवित्र नगरी की पावन धरा पर मानस भवन परिसर में मानस भवन समिति के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की परम पावन पुनीत श्री राम कथा का आयोजन 7 अगस्त से किया गया है। नौ दिवसीय श्रीराम कथा को श्रवण कराने के लिए श्री क्षेत्र काशी से कथावाचक कृष्ण कुमार पांडेय एवं एवं वेदाचार्य पंडित दीपक शुक्ला पधारे हैं।
मानस भवन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण कामरिया एवं महामंत्री राकेश सुराणा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मानस भवन परिसर में भव्य संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन 7 अगस्त रविवार से शुरू होगी, जो दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। यह श्रीराम कथा 15 अगस्त को सुंदरकांड कथा एवं श्रीराम राज्याभिषेक कथा के साथ समापन होगा।
श्री सुराणा ने बताया कि कथा के समापन पर पूर्णाहुति भी की जाएगी। कथावाचक परम श्रद्धेय कृष्ण कुमार पांडेय कथा के पहले दिन श्रीराम कथा महत्त्व पर प्रवचन देंगे। मानस भवन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से श्रीराम कथा के भव्य आयोजन में समय से पूर्व पधारने का आग्रह किया है।
धंनजय जाट/आष्टा:- जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीहोर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में दिनांक 06 अगस्त 2022 को सुश्री आयुषी गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा जिला सीहोर द्वारा एक्सीलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल, आष्टा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया!
जिसमें सुश्री गुप्ता द्वारा नालसा द्वारा एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना, 2016 तथा पीड़ित प्रति योजना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध के पीड़ित व्यक्ति या उनके आश्रित व्यक्ति जिन्हें अपराध के परिणाम स्वरूप हानि या क्षति हुई है और उन्हें जिन्हें पुनर्वास की आवश्यकता है उनके लिए प्रतिकर की व्यवस्था की गई है।
जिनमें एसिड अटैक, मृत्यु शारीरिक निशक्तता आदि में हानि या क्षति के प्रकार और उनकी गंभीरता के आधार नियमानुसार प्रति राशि पीड़ित अथवा उनके आश्रितों को दी जाती है। शिविर का संचालन स्कूल प्राचार्य श्री संतोष शर्मा द्वारा किया गया उक्त शिविर में बलराम सिंह वर्मा, ज्ञान सिंह, राम सिंह जावरिया, मोहर सिंह मेवाड़ा, प्रेम सिंह, कृष्णा मेवाड़ा, भविष्य यादव, आशीष पाटीदार एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।