धंनजय जाट आष्टा– आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय में 1 अगस्त से नित्य प्रतिदिन असेंबली में राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं जिसमें आज का कार्यक्रम कक्षा 9 के छात्र छात्राओं द्वारा चंद्रशेखर आजाद का चरित्र चित्रण किया गया।

वही राजगुरु सुखदेव और भगत सिंह को किस प्रकार फांसी दी गई उसका नाटक प्रस्तुत किया गया। वही 1857 की क्रांति में भाग लेने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई एवं उनकी सहेली झलकारी बाई का चरित्र चित्रण भी नाट्य रूप में बच्चों के सामने प्रस्तुत किया गया।

रानी लक्ष्मी बाई के बारे मेें कई विद्यार्थियों को पता है पर झलकारी बाई जोकि रानी लक्ष्मीबाई की तरह दिखने वाली उनकी सहेली थी जिससे अंग्रेज लोग भी चकमा खा जाते थे ऐसी वीरांगनाओं का चरित्र चित्रण किया गया एवं यह बताने का प्रयास किया गया कि यह आजादी हमें कितनी कठिनाइयों और कई ऐसे वीरों को बलिदान देकर मिली है।

आज के कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिक्षक एवं कक्षा 9 के कक्षा अध्यापक विनोद मेवाड़ा द्वारा किया गया। विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जो कि राष्ट्रीयता से ओतप्रोत है एवं आने वाले 15 अगस्त को भव्यता प्रदान करने का प्रतीक है।

संस्था प्राचार्य सुनील प्रेम नारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अगस्त से सभी बच्चों को आजादी अमृत महोत्सव की जानकारी दी गई है एवं प्रतिदिन क्लास वाइज बच्चों को एक्टिविटी के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं। अभी तक कक्षा 12वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

इसके माध्यम से बच्चों में नित्य प्रतिदिन एक नया उत्साह दिखता है जो देश प्रेम की भावना को बढ़ाता है और वही छात्र-छात्राएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आज के कार्यक्रम में अंत में सभी विद्यार्थी ने शिक्षक संजीव दिक्षित के साथ मिलकर तिरंगा लहराए राष्ट्रीय गीत को गाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!