धंनजय जाट/आष्टा। इनरव्हील क्लब आष्टा ने बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी राखी महोत्सव कार्यक्रम नगर के कन्नौद रोड पर स्थित एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल में आयोजित किया। इस अवसर पर एक्स सर्विस मैन वेलफेयर सोसाइटी के सभी सैनिकों का स्वागत एवं सम्मान किया तथा तिलक लगाकर रक्षा सूत्र सौंपे। इनरव्हील बहनों ने एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य संतोष शर्मा के माध्यम से एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल में रक्षा पर्व मनाया।
इस कार्यक्रम में एक्स सर्विस सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में इनरव्हील क्लब अध्यक्ष सरोज पालीवाल ने सभी सैनिकों का व सोसाइटी के सदस्यों का अभिवादन व स्वागत किया। प्राचार्य संतोष शर्मा ने इनरव्हील बहनो का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
तत्पश्चात इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सरोज पालीवाल व सचिव जयश्री शर्मा और सभी बहनों ने सैनिकों को तिलक करके श्रीफल भेंट कर राखियां बांधकर मिठाई खिलाई और सैनिक भाईयों की आरती उतारी। देश की सीमाओं पर रक्षा कर रहे भाईयों के लिए 300 राखियां भेजने के लिए राखियों की पैकेट भी एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संतोष शर्मा को सौंपे।
जिससे रक्षाबंधन के पावन पवित्र त्यौहार पर सीमा पर तैनात जवानों की कलाइयां सूनी न रहे व राखियां सजाई जा सके। एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों को भी रोली, चावल से तिलक पर श्रीफल व माला से सम्मानित किया और कलाइयों पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई।
भारतीय सैनिकों के साथ हवलदार / भारतीय थल सेना दीपक जाट लेह लद्दाख ,हवलदार/ भारतीय थल सेना जगदीश मेवाड़ा अरुणाचल प्रदेश, नायब सूबेदार / भारतीय थल सेना बीएस ठाकुर अमृतसर, पंजाब, सूबेदार /भारतीय थल सेना धीरज कुमार वर्मा नागालैंड, भुवनेश्वर, उड़ीसा, झांसी, उत्तर प्रदेश,ईएमई सेंटर भोपाल कच्छ, भुज गुजरात भेजे गए।
रक्षाबंधन महोत्सव में जांबाज सैनिक विजेंद्र सिंह ठाकुर, सुंदर लाल वर्मा, ज्ञानसिंह सोनानिया, श्रीकृष्ण मेवाड़ा, संतोष कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार पटेल, बलराम सिंह वर्मा, संतोष कुमार शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में आभार सुनीता सोनी ने व्यक्त किया। इनरव्हील क्लब की जूली वैष्णव, वैशाली जाधव, नीलम सोनी, सीमा बैरागी आदि सभी बहनें कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।