धंनजय जाट आष्टा- कन्नौद रोड स्थित एक्सीलेंस स्कूल में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल शाखा आष्टा द्वारा रक्षाबंधन महोत्सव का एक प्रोग्राम आयोजित किया गया।

बाहर से पधारे सैनिक भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर हम अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे है हमारे अहोभाग्य ऐसे वीर सैनिकों के हाथ पर हमें राखी बांधने का अवसर प्राप्त हुआ सौभाग्य मिला

सैनिकों को राखी बांधते हुए अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गणेश उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा की हम सभी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल की बहने राखियां अपने हाथों से बनाकर हर साल हम सैनिक भाइयों की कलाइयों पर बधंते हैं

और बॉर्डर पर‌‌ हमारे जो फौजी भाई हैं देश की सेवा कर रहे हैं ड्यूटी दे रहे हैं उनके लिए भी भेजते हैं यह कार्य हम कई सालों से करते आ रहे हैं कार्यक्रम में मौजूद एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य संतोष शर्मा का साफा पहनाकर शिल्ट देकर राखी बांधकर सम्मान किया।

ऑन ड्यूटी सोल्डर सोल्डर
हवलदार भारतीय थल सेना दीपक जाट लेह लद्दाख हवलदार भारतीय थल सेना जगदीश मेवाड़ा अरुणाचल प्रदेश नायब सूबेदार भारतीय थल सेना बीएस ठाकुर अमृतसर पंजाब सूबेदार भारतीय थल सेना धीरज कुमार वर्मा नागालैंड
मुकेश वर्मा बृजेंद्र सिंह ठाकुर

सुंदरलाल शर्मा ज्ञान सिंह सोना निया कृष्ण मेवाडा संतोष शर्मा जितेंद्र कुमार पटेल बलराम शर्मा संतोष कुमार शर्मा हमारे सभी भारतीय सैनिक भाई यहां पधारे और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल शाखा आष्टा ने सब सैनिकों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर

रक्षाबंधन पर राखी के पैकेट बना करके पैकेट उनके साथ बॉर्डर पर पहुंचाएं जितनी जगह पैकेट पहुंचाए है वहां के नाम लेह लद्दाख अरुणाचल प्रदेश नागालैंड अमृतसर पंजाब भुवनेश्वर उड़ीसा झांसी उत्तर प्रदेश ईएमईसेंटर भोपाल कच्छ भुज गुजरात पहुंचाएं सैनिकों के हाथ

कार्यक्रम की शुरुआत में संतोष शर्मा ने सभी सैनिक भाइयों का परिचय कराया कार्यक्रम में मौजूद टैलेंट स्कूल प्राचार्य सुदीप जायसवाल मीडिया प्रभारी नेहा सोनी सचिव अनीता शर्मा ने स्वागत भाषण दिए

विशेष सलाहकार सरोज पालीवाल कोषाध्यक्ष सरोज खंडेलवाल सह सचिव रानी सोनी शोभना पाठक उपाध्यक्ष ज्योति सोनी नीलम सोनी गुंजा सोनी शारदा सोनी सुनीता ऐलेजपुरिया रेखा सोनी सीमा बैरागी उषा शर्मा पूजा सोनी दुर्गा तिवारी आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!