सीहोर कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने कहा कि मुख्य परीक्षा को केंद्र में रखकर ही सिविल सेवा की तैयारी करना चाहिए। कलेक्टर श्री ठाकुर नगरपालिका सीहोर के लाइब्रेरी हाल में प्रारंभ हुए नवीन बैच में यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की निःशुल्क तैयारी कर रहे

छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए सफलता के मंत्र बतला रहे थे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि सिलेबस के अनुसार पढे़ हुए को कुछ समय बाद उत्तर के रुप में लिख-लिखकर आंसर राइटिंग की प्रेक्टिस करें। उन्होंने कहा कि आंसर लिखने से पहले आंसर राइटिंग के

विषय के सभी पक्षों पर विचार करते हुए मुख्य पाइंट को अलग निकालकर दिमाग में फ्रेमिंग करें फिर उत्तर पुस्तिका में लिखे। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन पूछा है तो मूल्यांकन भी करें, क्योंकि सभी के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित होते हैं।

उन्होंने प्रीवियस ईयर के पेपर में पूछे गए सवालों जैसे वित्तीय समावेशन पर उदाहरण देते हुए इंट्रो (प्रस्तावना) लिखना सिखाया। साथ ही अन्य पैराग्राफ और निष्कर्ष लिखने का कौशल सिखाया।

कलेक्टर श्री ठाकुर ने छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नो का भी उत्तर दिया। इस दौरान अकेडमिक टीम लीडर श्री रामलखन मीणा, सहायक किरण भारती, राजकुमार और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर की पहल और यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के

सहयोग से सितंबर 2021 से सीहोर के लाइब्रेरी हाल में सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग क्लासेज संचालित की जा रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!