धंनजय जाट/आष्टा। राष्ट्रीय संत ,शांतिदूत की उपाधि से विभूषित, जिनशरणाम तीर्थ प्रणेता आचार्य पुलक सागर महाराज के उद्देश्य को पुलक मंच एवं महिला जागृति मंच पूरे देश में पूरा कर रहा है।

हमारा पूरा प्रयास रहता है कि हम आचार्य श्री द्वारा चलाए गए अभियान को सार्थक करें और गरीबों की सेवा के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई निःशुल्क कराकर उनका भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं। ताकि यह बच्चे मंच के माध्यम से पढ़कर उन्नति के शिखर पर पहुंचे।

उक्त बातें महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मीना झांझरी, राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती बीना टोंग्या एवं राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती अनामिका बाकलीवाल ने पुलक मंच मेन एवं महिला जागृति मंच मेन के साथ होटल शीतल पर अपने संबोधन के दौरान कही।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कहा कि इंदौर में पुलक मंच एवं महिला जागृति मंच छात्रावास को भी संचालित कर रहा हैं, जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को सभी सुविधाएं मंच के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।ऐसे अभियान में यहां का मंच भी जुड़ सकता है।

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती झांझरी, श्रीमती टोंग्या एवं श्रीमती बाकलीवाल ने कहा कि हमारा यह दौरा पुलक जागृति मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों को पुलक जागृति मंच जोन 3 के सभी शाखाओं से मुलाकात करने का है तथा दौरा करने के दौरान उनकी मंच गतिविधि जानना।

आज पुलक जागृति मंच मेन शाखा आष्टा से मिल कर काफी प्रसन्नता हुई कि यह मंच सभी कार्यक्रम आयोजित करता है तथा आचार्य श्री पुलक सागर महाराज के तीन दिवसीय अवतरण दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है,

उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है और रक्तदान शिविर भी भव्य स्तर पर आयोजित करता है। श्रीमती मीना झांझरी ने भव्य रक्तदान शिविर की सराहना भी की। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी ने अपनी बात को रखा ओर आने वाले कार्यों में सहयोग की बात कही। जिनशरणम तीर्थ प्रणेता आचार्य गुरुवर पुलक सागर जी के सानिध्य में बच्चो का स्कूल संचालित है, उन्हीं छात्रों के लिए उनकी शिक्षा हेतु सहयोग हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच अध्यक्ष श्रीमती झांझरी, श्रीमती टोंग्या एवं श्रीमती बाकलीवाल का स्वागत मंच की वरिष्ठ श्रीमती श्रद्धा गंगवाल, श्रीमती प्रीति जैन, अध्यक्ष श्रीमती सीमा गंगवाल, श्रीमती रूपाली जैन, श्रीमती वर्षा जैन,

श्रीमती शीतल जैन, श्रीमती सोनाली जैन आदि ने किया।इस अवसर पर नरेंद्र गंगवाल, जितेंद्र जैन जेके, अश्विन गंगवाल, दिनेश जैन, अरुण जैन, धर्मेंद्र जैन, ऋषभ जैन, भूपेंद्र जैन, राहुल जैन, मनीष जैन साक्षी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!