धनंजय जाट आष्टा:- पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार प्रत्येक माह में जिले में सड़क सुरक्षा समिति की दो बैठक आयोजित की जाती हैं जिसमें एक फिजिकल बैठक और दूसरी वर्चुअल बैठक आयोजित की जाती हैं। दिनांक 30.07.2022 को कलेक्टर श्री चंद्र मोहन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गई।
जिसमें पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी, पीडब्ल्यूडी ईई आर जी शाक्य, डीआईओ संजय जोशी, देवास भोपाल कॉरिडोर सीईओ रोहित कपूर, रेडियो निरीक्षक करण सिंह ठाकुर, यातायात प्रभारी सूबेदार श्रीमती प्राची राजपूत सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया की सीहोर जिला IRAD डाटा एंट्री में पहले 7 जिलों में शामिल है इसकी वजह यह है कि सीहोर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कुल 556 सड़क दुर्घटना के प्रकरण सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर पर इंद्राज हुए हैं
तथा IRAD सॉफ्टवेयर पर कुल 577 प्रकरण इंद्राज किए गए हैं कुल 21 प्रकरण IRAD सॉफ्टवेयर पर ज्यादा अपलोड किए गए हैं क्योंकि जो छोटी-छोटी सड़क दुर्घटना होती हैं जिनका प्रकरण थानों तक नहीं पहुंच पाता है या FRI नहीं होती है।
उन सड़क दुर्घटनाओं पर पुलिस अधिकारी कर्मचारी तत्काल वहां पहुंच घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर IRAD सॉफ्टवेयर पर अपलोड करते हैं आई रेड सॉफ्टवेयर का उद्देश्य यह जानना है कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं व इन का क्या कारण हैI
IRAD में डाटा एंट्री से यह पता चलता है कि किन क्षेत्रों में बार-बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे उस क्षेत्र का अध्ययन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेI बैठक में कलेक्टर महोदय ने निर्देशित किया कि पिछले दिनों जिले में हुई मूसलाधार बारिश में कई जगह जैसे बरखेड़ा हसन और रायखेड़ी के बीच की रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी।
इसको पीडब्ल्यूडी तथा संबंधित रोड एजेंसी द्वारा ठीक करवाया जाएगा और इसकी कंप्लेंस रिपोर्ट अगली सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में दी जाएगी और बुधनी रेहटी नसरुल्लागंज को जोड़ने वाली जो रोड हैं उनके स्टेकहोल्डर रोड में जो गड्ढे हैं तथा बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुई हैं उनको ठीक करवाएंगे।
पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा निर्देशित किया गया कि हाईवे पर जहां रंबल स्ट्रिप्स नहीं बने हैं तत्काल रोड निर्माण एजेंसी बनाकर कंप्लेंस रिपोर्ट देंगे तथा हाईवे पर जितने भी अनाधिकृत मीडियन है उन्हें टोल एजेंसी पुलिस के साथ मिलकर हटाएंगे I
पिछली सड़क सुरक्षा मीटिंग में आरटीओ तथा यातायात विभाग को कलेक्टर सीहोर द्वारा निर्देशित किया गया था कि स्कूल वाहनों की विशेषकर चेकिंग करेंगे। जिसके कंप्लेंस में आरटीओ विभाग द्वारा बताया गया है
कि सभी प्राइवेट बस वाहन मालिकों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने ड्राइवर को हिदायत देंगे कि किसी भी पुल पुलिया या ऐसे सकरे रास्ते पर जाने पर गाड़ियों को ओवरटेक नहीं करेंगे तथा संभल कर चलेंगे एवं ओवरस्पीडिंग नहीं करेंगे ताकि वह किसी घटना को अंजाम ना दे सके।
सभी शैक्षणिक संस्थानों की बसों के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो गाइडलाइन निर्धारित की गई हैं उनको फॉलो करने के लिए नोटिस भेज गया। यातायात विभाग द्वारा बताया गया है कि निरंतर स्कूल वैन और बसों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है तथा स्कूल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज जा जाकर उनकी गाड़ियों की चेकिंग तथा जांच पड़ताल की जा रही है, जिसमें अब तक सीहोर क्षेत्र में 40 से ज्यादा स्कूल वैन और बसों को चेक किया जा चुका है I
यातायात पुलिस ने यह भी बताया कि विशेषकर फर्स्ट एड और अग्निशमन यंत्र को प्रत्येक बस में तथा स्कूल वैन में चेक किया जा रहा है तथा ना होने पर उन पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है गाड़ी के पीछे रेस ड्राइविंग करने पर शैक्षणिक संस्थानों के हेल्पलाइन नंबर लिखे हैं या नहीं वह भी देखा जा रहा है I