धंनजय जाट आष्टा- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंडल शाखा आष्टा ने हरियाली अमावस्या के दिन मुक्तिधाम पहुंच कर बिल्ल पत्र के पौधा रोपण किए।

अध्यक्ष पंडित विजय लक्ष्मी गणेश उपाध्याय ने बताया बिल्वपत्र के पेड़ के नीचे गुजरने मात्र से हमारे सारे संकट टल जाते हैं ठीक उसी तरह मृत व्यक्ति को अगर बिल्व पत्र के पेड़ के नीचे से ले जाते हैं तो उसका मोक्ष हो जाता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए मुक्तिधाम के मुख्य द्वार पर दो बिल्वपत्र सहित अन्य कई तरह के पौधे लगाए। बेलपत्र का पेड़ एक धार्मिक पौधा है, हमें शुद्ध हवा और ऑक्सीजन मिलती रहे इसलिए ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए।

और जितने ज्यादा हो उतने पेड़ लगाना चाहिए उक्त बातें पंडित विजय लक्ष्मी गणेश उपाध्याय ने पौधा लगाते समय कहीं, हां हम ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाएं पर्यावरण को हरा-भरा बनाए अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।

टैलेंट स्कूल प्राचार्य सुदीप जयसुवाल के बेटे कुलदीप जयसुवाल ने बेलपत्र का पौधा सुरक्षित हेतु दो लोहे की जालियां लगवाई ताकि पौधा सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद:- गणेश उपाध्याय, मोहन अजनोदिया, रामेश्वर खंडेलवाल, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष डॉ मीना सिंगी, पर्यावरण प्रमुख नेहा शारदा सोनी,

कोषाध्यक्ष सरोज खंडेलवाल, विशेष सलाहकार सरोज पालीवाल, सचिव अनीता शर्मा, शोभना पाठक, सह सचिव रानी सोनी, उषा तिवारी, नीलम सोनी, ज्योति सोनी, गुंजा सोनी, दुर्गा तिवारी, पूजा सोनी, सुनीता ऐलेजपुरिया, सीमा बैरागी! कार्यक्रम के अंत में सचिव अनीता शर्मा ने सब का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!