धंनजय जाट/आष्टा:- सेमनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में हरियाली अमावस्या पर स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण कर मनाया हरियाली महोत्सव।

कहा जाता है कि हरियाली अमावस्या के दिन पौधारोपण से पितर भी तृप्त होते हैं, यानी इस दिन पौधे लगाने से प्रकृति और पितर दोनों ही संतुष्ट होकर मनुष्य को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। स्कूल प्राचार्य पंकज सिंह ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण का अधिक महत्व है। इसलिए इस दिन पौधा लगाना शुभ माना जाता है।

इसी के तहत आज संस्था के मार्गदर्शक शंकर लाल परमार, भीम सिंह ठाकुर, कुंवर लाल परमार एवं संचालक अभिषेक परमार के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रांगण में विद्या, गुलाब, हरसिंगार वृक्षारोपण कर हरियाली महोत्सव मनाया गया।

हरियाली महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा। स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करने हेतु सभी विद्यार्थियों के सामने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किए गए, ताकि वृक्षारोपण होते देख वह अपने जीवन में पौधे लगाने के लिए प्रेरित हो सके और औरों को प्रेरित कर सके।

वृक्षारोपण में मुख्य रूप से स्कूल विकास चौरसिया, बीएल मालवीय, रवि पाठक, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, अजय सिसोदिया, महेश मालवीय, रामचंद्र विश्वकर्मा, निर्मला सारेसिया, करिश्मा चोपड़ा, अंजलि चौरसिया, अनीता विश्वकर्मा, कविता ठाकुर, अंजु नावड़े, अनीता परमार, नीता सक्सेना, हेमलता पाटीदार, रचना ठाकुर, रंजना भूतिया, नेहा मिश्रा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!