धंनजय जाट/सीहोर:- प्रशासनिक कार्य को दृष्टिगत रखते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने जिले में पदस्थ नायब तहसीलदारों के मध्य नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए है।
जारी आदेशानुसार नायब तहसीलदार इछावर सुश्री शेफाली जैन को सीहोर में तथा नायब तहसीलदार रेहटी श्री शेखर चौधरी को जावर में पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार सीहोर श्रीमती अंकिता वाजपेयी को आष्टा में, नायब तहसीलदार बुधनी श्री अजय झा को नसरुल्लागंज में,
नायब तहसीलदार नसरुल्लागंज श्री आकाश महंत को बुधनी में, नायब तहसीलदार नगर सीहोर श्रीमती ज्योति पटेल को श्यामपुर में, नायब तहसीलदार जावर श्री जयपाल सिंह उइके को रेहटी में, नायब तहसीलदार श्यामपुर सुश्री पूर्णिमा शर्मा को नायब तहसीलदार सीहोर नगर में पदस्थ किया गया है।