धंनजय जाट/सीहोर:- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत जिले के सात नगरीय निकायों की मतगणना 20 जुलाई 2022 को सम्पन्न हुई। मतगणना के उपरांत नगरीय निकाय आष्टा, जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी एवं बुधनी के पार्षद पद के निर्वाचित प्रत्याशियों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

नगरपालिका परिषद आष्टा में चुनाव प्रेक्षक श्री एसपीएस सलूजा की उपस्थिति में मतगणना सम्पन्न की गई तथा निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने नगर परिषद बुधनी के निर्वाचित पार्षदों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर एसपी श्री मयंक अवस्थी एवं एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*नगरपालिका परिषद आष्टा* नगरपालिका परिषद आष्टा के सभी 18 वार्डों में वार्ड क्रमांक-1 से डॉ. सलीम खान, वार्ड क्रमांक-2 से श्री कमलेश जैन, वार्ड क्रमांक-3 से डॉ. राजकुमार मालवीय, वार्ड क्रमांक-4 से हिफ्जुर्रेहमान, वार्ड क्रमांक-5 से राशेदा अनवर हुसैन, वार्ड क्रमांक-6 से मेहमूद अंसारी, वार्ड क्रमांक-7 से आरती सुभाष नामदेव, वार्ड क्रमांक-8 से तस्कीन शेख रईस,

वार्ड क्रमांक-9 से नूरजहां, वार्ड क्रमांक-10 से सिद्दिका बी, वार्ड क्रमांक-11 से जाहिद खान गुड्डू, वार्ड क्रमांक-12 से अनीता कालू भट्ट, वार्ड क्रमांक-13 से हेमकुंवर, वार्ड क्रमांक-14 से तारा कटारिया, वार्ड क्रमांक-15 से तेजसिंह राठौर, वार्ड क्रमांक-16 से रवीन्द्र उर्फ रवि शर्मा, वार्ड क्रमांक-17 से अंजनी चौरसिया और वार्ड क्रमांक-18 से लता तेजपाल मुकातील को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

*नगर परिषद जावर* नगर परिषद जावर के सभी 15 वार्डों में वार्ड क्रमांक-1 से श्री राजेन्द्र कुमार, वार्ड क्रमांक-2 से वर्षा विजेन्द्र कुमार, वार्ड क्रमांक-3 से मन्जू, वार्ड क्रमांक-4 से अफशाना बी, वार्ड क्रमांक-5 से विनीता, वार्ड क्रमांक-6 से तेजसिंह कप्तान, वार्ड क्रमांक-7 से अनीता,

वार्ड क्रमांक-8 से कैलाश, वार्ड क्रमांक-9 से मनीषा, वार्ड क्रमांक-10 से मदन विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक-11 से मधुबाई कृपाल सिंह ठाकुर, वार्ड क्रमांक-12 से बंटी राठौर, वार्ड क्रमांक-13 से वीरेन्द्र, वार्ड क्रमांक-14 से यशमीन बी, वार्ड क्रमांक-15 से पप्पू खां को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

*नगर परिषद कोठरी* नगर परिषद कोठरी के सभी 15 वार्डों में वार्ड क्रमांक-1 से ललता बाई, वार्ड क्रमांक-2 से श्रीमती सीमा, वार्ड क्रमांक-3 से ऋचा, वार्ड क्रमांक-4 से सीमा बाई, वार्ड क्रमांक-5 से नगीना बाई, वार्ड क्रमांक-6 से रितु वर्मा, वार्ड क्रमांक-7 से श्री देवकरण,

वार्ड क्रमांक-8 से श्री राजपाल, वार्ड क्रमांक-9 से प्रीति, वार्ड क्रमांक-10 से श्री राधेश्याम, वार्ड क्रमांक-11 से श्री मदनलाल, वार्ड क्रमांक-12 से मनीषा, वार्ड क्रमांक-13 से भाग्यश्री पटेल, वार्ड क्रमांक-14 से सीमा एवं वार्ड क्रमांक-15 से बबीता को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

*नगर परिषद इछावर* नगर परिषद इछावर के सभी 15 वार्डों में वार्ड क्रमांक-1 से श्री देवेन्द्र शर्मा, वार्ड क्रमांक-2 से श्रीमती अनीता मेवाड़ा, वार्ड क्रमांक-3 से श्री जितेन्द्र, वार्ड क्रमांक-4 से श्री इक्तेदार अहमद, वार्ड क्रमांक-5 से हेमन्त कबाड़ी, वार्ड क्रमांक-6 से जरीना बी, वार्ड क्रमांक-7 से सावित्री,

वार्ड क्रमांक-8 से ज्योति, वार्ड क्रमांक-9 से शिशिर, वार्ड क्रमांक-10 से श्री आकाश, वार्ड क्रमांक-11 से अनीता राजोरिया, वार्ड क्रमांक-12 से साक्षी मालवीय, वार्ड क्रमांक-13 से शान्ताबाई, वार्ड क्रमांक-14 से उमाबाई, वार्ड क्रमांक-15 से जुनेद खान को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

*नगर परिषद नसरूल्लागंज* नगर परिषद नसरूल्लागंज के सभी 15 वार्डों में वार्ड क्रमांक-1 से श्रीमती सरोज धावरे, वार्ड क्रमांक-2 से श्री नीतेश पेठारी, वार्ड क्रमांक-3 से श्रीमती रितु महेन्द्र परिहार, वार्ड क्रमांक-4 से श्री ओमप्रकाश पंवार, वार्ड क्रमांक-5 से श्री शुभम गौर, वार्ड क्रमांक-6 से श्रीमती शबाना अंजूम, वार्ड क्रमांक-7 से श्रीमती नीता मुकेश अग्रवाल,

वार्ड क्रमांक-8 से श्री अशफाक, वार्ड क्रमांक-9 से श्री मारूति शिशिर, वार्ड क्रमांक-10 से श्री मेहरबान सिंह सराठे, वार्ड क्रमांक-11 से श्रीमती विद्या राजेश पंवार, वार्ड क्रमांक-12 से श्रीमती इंदु नितिन मालवीय, वार्ड क्रमांक-13 से श्री गौरव शर्मा, वार्ड क्रमांक-14 से श्रीमती प्रतिभा मकवाना, वार्ड क्रमांक-15 से श्री महेन्द्र गोलू जाट को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

*नगर परिषद रेहटी* नगर परिषद रेहटी के सभी 15 वार्डों में वार्ड क्रमांक-1 से श्री राजेन्द्र मीना पटेल, वार्ड क्रमांक-2 से श्रीमती कुसुम ठाकुर, वार्ड क्रमांक-3 से श्री भगवत सिंह ठाकुर, वार्ड क्रमांक-4 से श्री महेश कुमार हरियाले, वार्ड क्रमांक-5 से श्री दीप्ति शुभम कुमार, वार्ड क्रमांक-6 से श्री गजराज सिंह, वार्ड क्रमांक-7 से श्रीमती पार्वती ओमप्रकाश महेश्वरी,

वार्ड क्रमांक-8 से श्री सुरेश चौहान, वार्ड क्रमांक-9 से श्रीमती रीना मेहरबान सिंह, वार्ड क्रमांक-10 से श्रीमती शमा लतीफ, वार्ड क्रमांक-11 से मोहम्मद हनीफ मारबाड़ी, वार्ड क्रमांक-12 से श्री पुरूषोत्तम दास, वार्ड क्रमांक-13 से श्रीमती प्रेमलता बाई, वार्ड क्रमांक-14 से श्रीमती अर्चना राजीव शर्मा एवं वार्ड क्रमांक-15 से श्री कैशला भिलाला को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

*नगर परिषद बुधनी* नगर परिषद बुधनी के सभी 15 वार्डों में वार्ड क्रमांक-1 से कुमारी राखी कैथवास, वार्ड क्रमांक-2 से श्री सत्येन्द्र शर्मा, वार्ड क्रमांक-3 से श्री ज्योति प्रमोद पंजाबी, वार्ड क्रमांक-4 से श्रीमती सुनीता अर्जुन मालवीय, वार्ड क्रमांक-5 से श्री संतोष सिंह, वार्ड क्रमांक-6 से श्रीमती हेमलता शिवहरे, वार्ड क्रमांक-7 से श्री प्रभात सिंह भदौरिया,

वार्ड क्रमांक-8 से श्री यशवंत चौहान, वार्ड क्रमांक-9 से श्री प्रवीण चौहान, वार्ड क्रमांक-10 से श्रीकांत शर्मा, वार्ड क्रमांक-11 से श्रीमती सुखवती धुर्वें, वार्ड क्रमांक-12 से श्रीमती रजनी हरदयाल सिंह आजाद, वार्ड क्रमांक-13 से श्रीमती आरती किशन मालवीय, वार्ड क्रमांक-14 से श्रीमती गीता तेकाम, वार्ड क्रमांक-15 से श्रीमती पूजा राहुल रिठौरिया को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!