धंनजय जाट/सीहोर:- नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत सीहोर जिले की 7 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए हुए मतदान की मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 20 जुलाई 2022 को होगी। नगर पालिका परिषद आष्टा, नगर परिषद जावर,
कोठरी, इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी एवं बुधनी में मतगणना का कार्य प्रात: 9 बजे से शुरू किया जाएगा। सभी 7 नगरीय निकायों में मतणगना के लिए कुल 419 अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
नगर पालिका परिषद आष्टा नगर पालिका परिषद आष्टा की मतगणना के लिए शहीद भगत सिंह कॉलेज आष्टा को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 18 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग 2 से 9 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 85 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर पालिका परिषद आष्टा से पार्षद पद के लिए 68 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
नगर परिषद जावर नगर परिषद जावर की मतगणना के लिए शासकीय महाविद्यालय जावर को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 81 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद जावर से पार्षद पद के लिए 44 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
नगर परिषद कोठरी नगर परिषद कोठरी की मतगणना के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठरी को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 55 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद कोठरी से पार्षद पद के लिए से 55 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
नगर परिषद इछावर नगर परिषद इछावर की मतगणना के लिए जनपद पंचायत हॉल इछावर को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग अधिकतम दो राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 45 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद इछावर से पार्षद पद के लिए 69 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
नगर परिषद नसरूल्लागंज नगर परिषद नसरूल्लागंज की मतगणना के लिए कृषक संगोष्ठी भवन को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 13 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग 1 से 2 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 64 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद नसरूल्लागंज से पार्षद पद के लिए 52 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
नगर परिषद रेहटी नगर परिषद रेहटी की मतगणना के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहटी को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग सिंगल राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 44 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद रेहटी से पार्षद पद के लिए 62 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
नगर परिषद बुधनी नगर परिषद बुधनी की मतगणना के लिए इंडोर स्टेडियम दशहरा मैदान बुधनी को मतगणना केन्द्र बनाया गया है। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। काउंटिंग 1 से 2 राउण्ड में होगी। मतगणना के लिए कुल 45 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नगर परिषद बुधनी से पार्षद पद के लिए 60 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
जिला स्तरीय यूथ महापंचायत आयोजित, राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत के लिए 6 उत्कृष्ठ प्रतिभागी चयनित
धंनजय जाट/सीहोर:- महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर यूथ महापंचायत का जिला स्तरीय आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में किया गया। यूथ महापंचायत में 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागी शामिल हुए। यूथ-पंचायत में सम्मिलित प्रतिभागियों में से 6 उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन भोपाल में
23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत के लिए किया गया। चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपने जिले का युवा प्रतिनिधि के रूप में प्रतिनिधित्व करेगें। उत्कृष्ठ प्रतिभागियों के रूप में विरेन्द्र सिंह गुर्जर, उमेश पंसारी, निहारिका गुप्ता, अम्बर शर्मा, पलक राय एवं अनुष्का राय को चयनित किया गया है।
स्वामित्व योजना के तहत हितग्राही अपनी भूमि को बैंक में बंधक रख बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते है
धंनजय जाट/सीहोर:- स्वामित्व योजना अंतर्गत आबादी सर्वे पूर्ण होने के पश्चात तैयार अधिकार अभिलेख पर ऋण स्वीकृत करने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। शासन द्वारा स्वामित्व योजनान्तर्गत ग्रामीण आबादी सर्वे का कार्य किया जा रहा है,
जिसके अन्तर्गत ग्रामीण आबादी क्षेत्रों के निवासियों की स्वामित्व अधिकार पत्र प्रदाय किये गये है। स्वामित्व योजना के ऐसे हितग्राही जिन्हें ऋण की आवश्यकता है, उन्हें अपनी भूमि को बंधक के रूप में प्रयोग कर बैंक से ऋण प्राप्त किया जा सकता है। जिससे योजना के हितग्राहियों को धरातल पर लाभ प्राप्त हो सके।