धंनजय जाट सीहोर नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में चुनाव प्रेक्षक श्री एसपीएस सलूजा की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने नगर पालिका सीहोर के निर्वाचन परिणामों की घोषणा करते हुए सीहोर नगर के सभी 35 वार्डों से निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

सीहोर नगर के सभी 35 वार्डों में वार्ड क्रमांक-1 से श्रीमती सुनीता राय, वार्ड क्रमांक-2 से श्री विपिन, वार्ड क्रमांक-3 से श्री अरूण मालवीय, वार्ड क्रमांक-4 से श्री राजेश, वार्ड क्रमांक-5 से श्री राजीव गुजराती, वार्ड क्रमांक-6 से श्रीमती विद्या बिजोरिया, वार्ड क्रमांक-7 से श्रीमती हेमलता परमार,

वार्ड क्रमांक-8 से श्रीमती पूर्णिमा, वार्ड क्रमांक-9 से श्री सीताराम यादव, वार्ड क्रमांक-10 से श्री विवेक राठौर, वार्ड क्रमांक-11 से श्री लोकेन्द्र वर्मा, वार्ड क्रमांक-12 से श्री वर्षा, वार्ड क्रमांक-13 से श्री सविता, वार्ड क्रमांक-14 से श्री संतोष शाक्य,

वार्ड क्रमांक-15 से श्री विकास राठौर (निर्विरोध), वार्ड क्रमांक-16 से श्री कमलेश राठौर, वार्ड क्रमांक-17 से श्रीमती मायादेवी, वार्ड क्रमांक-18 से श्री प्रदीप गौतम, वार्ड क्रमांक-19 से श्री नरेन्द्र राजपूत, वार्ड क्रमांक-20 से श्रीमती सपना मालवीय, वार्ड क्रमांक-21 से श्रीमती प्रभा कुशवाहा,

वार्ड क्रमांक-22 से श्रीमती अनुषा राठौर, वार्ड क्रमांक-23 से श्रीमती मीना राठौर, वार्ड क्रमांक-24 से श्री अजयपाल सिंह राजपूत, वार्ड क्रमांक-25 से श्री मुकेश मेवाड़ा, वार्ड क्रमांक-26 से खुशबु कुरैशी, वार्ड क्रमांक-27 से मुस्तुफा अंजुम, वार्ड क्रमांक-28 से श्रीमती रामकली,

वार्ड क्रमांक-29 से श्रीमती रजनी वारिया, वार्ड क्रमांक-30 से मोहम्मद इरफान, वार्ड क्रमांक-31 से श्री इरफान खान, वार्ड क्रमांक-32 से श्री आजम बैग, वार्ड क्रमांक-33 से श्री तनवीर अंसारी, वार्ड क्रमांक-34 से श्रीमती हेमा एवं वार्ड क्रमांक-35 से श्रीमती चांदनी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

जिले में अब तक 515.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज सीहोर जिले में 01 जून से 17 जुलाई 2022 तक 515.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 285.2 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।

अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 17 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 545.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 517.0, आष्टा में 507.0, जावर में 300.0, इछावर में 658.3, नसरूल्लागंज में 506.4, बुधनी में 502.0 और रेहटी में 591.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में वर्षा नही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!