धनंजय जाट आष्टा:- आज दिनांक 17 जुलाई रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला संगठन की बैठक ग्रुप की सदस्य पिंकी पोरवल के निवास पर आयोजित की गई।
बैठक के पश्चात श्रीनाथ मंदिर में ग्रुप की जिला महामंत्री श्रीमती डॉक्टर मीना सिंगीं एवं ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती बेला मुंदड़ा की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।
बैठक के दौरान अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला संगठन आष्टा कि सभी पदाधिकारियों ने सामाजिक कार्य करने की बात कही, वहीं जिला महामंत्री डॉ मीना सिंगीं ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा एवं नए मेंबर को जोड़ने को कहा।
आष्टा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती बेला मुंदड़ा ने कहा कि हमें हमारे जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, आज की मीटिंग बहुत ही सौहाद्र वातावरण में संपन्न हुई। जिसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। सभी ने हर महीने एक एक्टिविटी करने का प्राण लिया एवं समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का वचन दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला मंडल सीहोर जिला महामंत्री डॉ मीना सिंगीं, स्थानीय अध्यक्ष श्रीमती बेला मुंदड़ा, बिंदु सोनी, उमा गुप्ता, मोनिका धारवां, कविता कांवरिया, अनीता पोरवाल, प्रीति धारवां, रानी सोनी, ज्योति सोनी, रानी मूंदड़ा, पर्वती सोनी आदि उपस्थित रही।