धंनजय जाट आष्टा- माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के श्री रामानंद चंद के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे के द्वारा
दिनांक 17 जुलाई 2022 को सृजन बोर्डिंग स्कूल, आष्टा में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री चौबे द्वारा हमारे मौलिक अधिकारों में बताते हुए कहा कि भारत के संविधान में हर भारत के हर एक नागरिक को छः मौलिक अधिकार प्रदान करता है
जिसमें समता का अधिकार, स्वंत्रतत्रता का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार, धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार, संवैधानिक उपचारों के अधिकार प्राप्त है। इसी प्रकार मौलिक कर्तव्यों के बारे में कहा कि भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
हमारी समग्र संस्कृति एवं विरासत को महत्व देना और उसका संरक्षण करना है। इस शिविर का संचालन श्री राम नरेश यादव स्कूल संचालक ने किया। इस अवसर पर बीआरसी श्री अजब सिंह राजपूत, श्री शंकर लाल बड़ोदिया, जितेन्द्र परमार, अशोक थापक, मनोहर सिंह राठौर उपस्थित रहे। अंत में आभार शालिनी द्विवेदी द्वारा व्यक्त किया गया।