DWPS आष्टा को ISO से सर्टिफाइड होने पर SDOP आष्टा व TI जावर द्वारा दी गई बधाई
Updatenews247.com आष्टा:- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल जो कि आष्टा तथा आष्टा के आसपास के क्षेत्र में शिक्षा तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयासरत रहता है। विद्यालय अपने नेक विचारों और अच्छे कामों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता संस्थान संयुक्त राष्ट्र एक्रीडिएशन फोरम अमेरिका द्वारा जेड मॉडल दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में लागू करने हेतु प्रमाणित किया गया है इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सैय्यद परवेज अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर , श्रीमती पायल अली, प्राचार्या सुनैना शर्मा एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं व विद्यालय परिवार को एसडीओपी श्री मोहन सारवान आष्टा तथा टीआई मदन इनवे जावर द्वारा बधाई दी गई। विद्यालय द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। जिसमें एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया कि ISO सर्टिफिकेशन मिलना यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है तथा विद्यालय को इस उपलब्धि के लिए उन्होंने बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय एक अहम भूमिका निभा रहा है। अंत में उन्होंने सबको शुभकामनाएं दी।