धंनजय जाट/सीहोर जनसंख्या स्थिरता माह (11 जुलाई से 11 अगस्त 2022) के अंतर्गत सिविल अस्पताल आष्टा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में वृहद सेवा आवश्यकता दिवस नसबंदी कैम्प आयोजित किया गया।
जिसमें 81 नसबंदी ऑपरेशन किए गए। सिविल अस्पताल आष्टा में 60 एलटीटी एवं 03 एनएसव्ही तथा सीएचसी जावर में 17 एलटीटी एवं 01 एनएसव्हीटी ऑपरेशन किए गए। शिविर में विशेषज्ञ सर्जन द्वारा ऑपरेशन किए गए।
जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. जेडी कोरी ने जानकारी दी कि मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसव के तुरंत पश्चात अथवा सात दिवस के भीतर नसबंदी कराने पर महिला हितग्राही को 3 हजार रूपए तथा प्रेरक को 400 रूपए की राशि प्रदान की जाती है।
वहीं पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही पुरूष को 3 हजार रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए की राशि उनके खाते में प्रदान की जाती है। सामान्य नसबंदी पर महिला को 2 हजार रूपए एवं प्रेरक को 300 रूपए की राशि प्रदान की जाती है।