धंनजय जाट/सीहोर:- नगरीय निर्वाचन 2022 के दूसरे चरण में नगर पालिका परिषद आष्टा, नगर परिषद जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी एवं बुधनी के सभी वार्डों में पार्षद पद के लिए मतदान किया गया।

मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाएं, बुजुर्ग तथा युवा भी बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र पहुंचे। अपने नगर की सरकार बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतादाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई।

मतदान के लिए आकर्षित करने के लिए अनेक नगरीय निकायों में आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए। आदर्श मतदान केन्द्रों को स्वागत द्वार बनाकर सजाया गया। इसके साथ ही अनेक मतदान केन्द्रों पर सेल्फी पाइंट भी बनाए गए। मतदाताओं को बारिश से बचाने के लिए अनेक मतदान केन्द्रों पर वॉटरप्रूफ टेंट भी लगाए गए।

सात नगरीय निकायों के 108 वार्डों में 161 मतदान केन्द्रों पर चुनाव हुए सम्पन्न दूसरे चरण में जिले की 07 नगरीय निकायों के 108 वार्डों में बनाए गए 161 मतदान केन्द्रों पर चुनाव सम्पन्न हुए। नगरपालिका परिषद आष्टा के 18 वार्डों में 55 मतदान केन्द्र बनाए गए।

इसी प्रकार नगर परिषद जावर के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्रों पर, कोठरी के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्रों पर, इछावर के 15 वार्डों में 17 मतदान केन्द्रों पर, नसरूल्लागंज के 15 वार्डों में 26 मतदान केन्द्रों पर, बुधनी के 15 वार्डों में 18 मतदान केन्द्रों पर एवं रेहटी के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्रों पर चुनाव सम्पन्न हुए।

नगरीय निकायों में मतदान का प्रतिशत सात नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए चल रहे मतदान में प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्रात: 11 बजे तक नगर पालिका परिषद आष्टा में 42.87 प्रतिशत, नगर परिषद रेहटी में 51.27 प्रतिशत, नगर परिषद बुधनी में 40.05 प्रतिशत, नगर परिषद कोठरी में 65.48 प्रतिशत, नगर परिषद जावर में 47.56 प्रतिशत, नगर परिषद नसरूल्लागंज में 37.9 प्रतिशत, नगर परिषद इछावर में 37.02 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसी प्रकार दोपहर एक बजे तक नगर पालिका परिषद आष्टा में 59.92 प्रतिशत, नगर परिषद रेहटी में 68.10 प्रतिशत, नगर परिषद बुधनी में 58.41 प्रतिशत, नगर परिषद कोठरी में 79.75 प्रतिशत, नगर परिषद जावर में 64.58 प्रतिशत, नगर परिषद नसरूल्लागंज में 55.60 प्रतिशत, नगर परिषद इछावर में 53.58 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोपहर तीन बजे तक नगर पालिका परिषद आष्टा में 73.60 प्रतिशत, नगर परिषद रेहटी में 79.24 प्रतिशत, नगर परिषद बुधनी में 72.46 प्रतिशत, नगर परिषद कोठरी में 89.29 प्रतिशत, नगर परिषद जावर में 80.62 प्रतिशत, नगर परिषद नसरूल्लागंज में 67.23 प्रतिशत, नगर परिषद इछावर में 70.54 प्रतिशत मतदान हुआ।

100 वर्ष से अधिक के कई बुजुर्गों ने किया मतदान नगर पालिका चुनाव के दूसरे चरण में सात नगरीय नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुए। नगर के विकास में सहभागी बनने के लिए 100 वर्ष से अधिक के कई बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

105 वर्षीय ताराबाई, सूरज बाई एवं मोतीलाल वर्मा, 100 वर्षीय रामप्रसाद, 90 वर्षीय मेहताब भाई, 80 वर्षीय राम कुंवर बाई ने मतदान करने के बाद कहा कि अपने नगर की सरकार बनाने के लिए जब हम मतदान करने आ सकते है, तो सभी को अवश्य मतदान करना चाहिए।

मताधिकार का उपयोग कर मतदाता हुए खुश नगर पालिका चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने आए रमेशचन्द, बंशीलाल, सावित्री बाई ने मतदान करने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम अपने मताधिकार का उपयोग कर नगर के विकास में सहभागी बने है। इसके साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने के लिए अवश्य मतदान करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!