धंनजय जाट/सीहोर:- नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत जिले में नगरीय निकायो के द्वितीय चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे। नगर पालिका परिषद आष्टा, नगर परिषद जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी एवं बुधनी में दूसरे चरण के मतदान प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होंगे।
नगरीय निकायों के मतदान ईव्हीएम मशीन से सम्पन्न कराए जाएंगे। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण में जिले की शेष 07 नगरीय निकायों के 108 वार्डों के 161 मतदान केन्द्रों में चुनाव सम्पन्न होगा।
साथ ही जिले के कुल 1,03,359 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगर परिषद शाहगंज में सभी वार्डो के पार्षद पद के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाने के कारण शाहगंज में मतदान नही होंगे।
*शेष नगरीय निकायो में मतदान के लिए बनाए गए 161 मतदान केन्द्र* द्वितीय चरण में जिले की शेष 07 नगरीय निकायों के 108 वार्डों के 161 मतदान केन्द्रों पर चुनाव सम्पन्न होंगे।
नगरपालिका परिषद आष्टा के 18 वार्डों में चुनाव के लिए 55 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन मतदान केन्द्रो पर 61 मतदान दलो की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 244 मतदान कर्मी चुनाव सम्पन्न कराएंगे।
इसी प्रकार नगर परिषद जावर के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 15 मतदान केन्द्रों पर 17 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 68 मतदान कर्मी है। नगर परिषद कोठरी के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 15 मतदान केन्द्रों पर 17 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिसमें 68 मतदान कर्मी है। नगर परिषद इछावर के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 17 मतदान केन्द्रों पर 19 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 76 मतदान कर्मी है। नगर परिषद नसरूल्लागंज के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 26 मतदान केन्द्रों पर 29 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिसमें 116 मतदान कर्मी है। नगर परिषद बुधनी के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 18 मतदान केन्द्रों पर 20 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 80 मतदान कर्मी है। नगर परिषद रेहटी के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 15 मतदान केन्द्रों पर 17 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 68 मतदान कर्मी है।
*निकायवार मतदाताओं की संख्या* जिले के सभी 9 नगरीय निकायो में कुल मतदाताओं की संख्या 1,94,524 है। द्वितीय चरण में शेष 07 नगरीय निकायों से कुल 1,03,359 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नगर पालिका परिषद आष्टा में 20,043 पुरूष, 19,387 महिला तथा 3 अन्य मतदाता मतदान करेंगे।
इसी प्रकार नगर परिषद बुधनी में 6,388 पुरूष तथा 6025 महिला, रेहटी में 4316 पुरूष तथा 4056 महिला, नसरूल्लागंज में 9031 पुरूष, 8675 महिला तथा 01 अन्य, जावर में 3003 पुरूष तथा 2849 महिला, कोठरी में 3955 पुरूष तथा 3600 महिला, इछावर में 6084 पुरूष तथा 5942 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
*पार्षद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार* जिले के शेष 07 नगरीय निकायों से पार्षद पद के लिए कुल 410 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नगर पालिका परिषद आष्टा से 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
नगर परिषद इछावर 69 उम्मीदवार, बुधनी से 60 उम्मीदवार, जावर से 44 उम्मीदवार, कोठरी से 55 उम्मीदवार, रेहटी से 62 उम्मीदवार, नसरूल्लागंज से 52 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
*कलेक्टर ने मतदान करने की अपील की* नगरीय निकाय के चुनावों में दूसरे चरण में शेष नगरीय निकायों में 13 जुलाई को मतदान होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी नगरीय निकायों के मतदाताओं से बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है।
उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।