धंनजय जाट/सीहोर:- बीती रात भारी वर्षा के चलते सीप नदी में बाढ़ आ जाने के कारण (ग्राम साला रोड) स्टॉप डेम निर्माण में लगे 20 मजदूर फंस गए थे। मजदूरों के बाढ़ से घिरे होने की सूचना मिलने पर प्लाटून कमांडर श्री अशोक पाटीदार के नेतृत्व में

एसडीईआरएफ की टीम तथा जिला होमगार्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत सभी बाढ़ में फंसे 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया। मौके पर कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर, एसपी श्री मयंक अवस्थी, एसडीएम श्री दिनेश तोमर, होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडेंट श्री कुलदीप मलिक और नायब तहसीलदार श्री अजय झा भी पहुंचे।

इन मजदूरों को सीप नदी की बाढ़ से सुरक्षित निकाला गया नसरुल्लागंज के पास सीप नदी में आई बाढ़ में फंसे मजदूरों में श्री अजय इरवाती, श्री अनिकेत मस्कोले, श्री संजय उइके, श्री जितेन्द्र प्रसाद महतो,

श्री जमुना महतो, किन्नु महतो, श्री हरि प्रसाद यादव, श्री अखिलेश यादव, श्री लवकुश यादव, श्री देवीशरण सोनी, श्री राजेन्द्र यादव, श्री हल्के भाई, श्री रूपनारायण साहू, श्री रविन्द्र, श्री राम कुमरे, श्री अंकित धुर्वें,

श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री रघुवीर धुर्वें, श्री रघुवीर उइके, श्री श्रीप्रसाद कवरेती को सीप नदी से रेस्क्यू किया गया। सभी मजदूरों ने प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि एसडीईआरएफ की टीम सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर आ गई और हमें सुरक्षित निकाल लिया।

नसरूल्लागंज के वार्ड क्रमांक-5 के मतदान केन्द्र क्रमांक-8 के भाग 01 का स्थान परिवर्तन

धंनजय जाट/सीहोर:- नगरीय निर्वाचन 2022 के तहत दूसरे चरण में 07 नगरीय निकायों में मतदान 13 जुलाई को होंगे। नगर परिषद नसरूल्लागंज में बीती रात भारी बारिश के कारण नसरूल्लागंज के वार्ड क्रमांक-5 के मतदान केन्द्र क्रमांक-8 के भाग 01 का स्थान परिवर्तित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!