S.B.S कॉन्वेंट स्कूल में विद्यार्थियों ने नवीन कक्षा में प्रवेश से पूर्व मां सरस्वती की पूजा अर्चना की
धनंजय जाट/आष्टा:- नगर के सेमनरी रोड स्थित एस.बी.एस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में नवीन सत्र2022-23 के प्रारंभ में आज 1 जुलाई को विद्यार्थियों ने अपनी नई कक्षा में प्रवेश के पूर्व ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की।
सर्वप्रथम स्कूल संचालक भोलू सिंह ठाकुर, सह संचालक जीवन सिंह ठाकुर, प्राचार्य श्रीमती रीना ठाकुर एवं स्कूल शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इसी के साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना का गायन किया।इसके पश्चात स्कूल संचालक भोलू सिंह ठाकुर ने विद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को स्कूल के नियम एवं नियमितता एवं अनुशासन तथा शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर महेंद्र सिंह ठाकुर, श्याम वर्मा, जितेंद्र खत्री, अमित सर, नीतू मेवाड़ा, अक्षिता रानी ठाकुर, तेजू मेवाड़ा, पुष्पेंद्र ठाकुर, शेख जावेद, शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। 9200280280- 94250-80749