धनंजय जाट आष्टा:- दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल,आष्टा के द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में आष्टा के डॉक्टर्स को विद्यालय के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा ग्रीटिंग कार्ड तथा गुलाब देकर उनका सम्मान किया गया।
जैसा कि सभी को विदित है कोरोना महामारी के समय हमारे डॉक्टर ईश्वर का अवतार लेकर हमारे साथ खड़े हुए और दिन-रात हमारी सेवा करने में लगे रहे जिन डॉक्टर के कारण कोरोना महामारी पर लगभग जीत हासिल कर पाना संभव हुआ है।
आज उन्ही महान व्यक्तित्व के सम्मान के लिए डी. डब्लू. पी .एस परिवार ने उनके कीमती समय में से कुछ समय लेकर उन्हें सहृदय धन्यवाद दिया।
विद्यालय के संचालक सैय्यद परवेज़ अली, श्रीमती पायल अली, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर प्राचार्या श्रीमती सुनैना शर्मा ने डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके कार्य की सरहाना की।