धनंजय जाट/आष्टा:- नगर के पर्वती तट पर स्थित प्राचीन शंकर मंदिर में विशाल चौरसिया मित्र मंडल द्वारा किया गया पुष्प माला पहनाकरचारों धाम की तीर्थ यात्रा कर लौटे यात्रियों का स्वागत सम्मान।
नगर के अभिषेक राठौर, अंकित साहू, मनोज वर्मा, हिमांशु राठौर, रोहित कुशवाहा, भरत मेवाड़ा, संजय ताम्रकार, बन्नू कुमावत, रितिक यादव, समीर कुशवाहा, हैप्पी बत्रा “यमनोत्री-गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ की 13 दिनों में सकुशल यात्रा कर लोटे आष्टा।
युवा साथियों के आष्टा आगमन पर प्राचीन शंकर मंदिर में सभी साथियों का विशाल चौरसिया मित्र मंडली द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विशाल चौरसिया सहित मुख्य रूप से पवन वर्मा गुल्लू, मनीष धरवां, शेरू ताम्रकार, कुणाल चौरसिया, विक्रम कुमावत आदि उपस्थित रहे।