धंनजय जाट/आष्टा- “स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023” आष्टा एसडीएम आनंद सिंह राजावत के निर्देशानुसार एवं
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानीया के आदेशानुसार एवं सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी की टीम के द्वारा वार्ड 03 मिरपुरा में आधा सोसाइटा समूह महिलाओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में जागरूक किया गया।
और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए सभी नगरवासियों से अपील की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में महिलाओंको बताया गया।
जैसे कि जीव जंतुओं के पेट में पहुंचने से वह मर जाते हैं प्लास्टिक से समुंदर में गंदगी फैल रही है क्लास की बायोडिग्रेडेबल कुड़े के साथ मिक्स होने से जैविक प्रयोग में नहीं लिया जा रहा है कि जटिल प्रक्रिया है
प्लास्टिक से नदिया नाले अवरुद्ध हो रहे हैं कुछ लोग प्लास्टिक को जला रहे हैं जिससे कई गुना प्रदूषण फैल रहा है प्लास्टिक प्रदूषण कम करने के लिए सरकारों को निवेश करना पड़ रहा है
जिससे आर्थिक हानि हो रही है बढ़ते प्रयोग से स्टील काच मिट्टी के बर्तन पाटरी उद्योग की भी हानी है सिंगल यूज प्लास्टिक से मनुष्य के जीवन पर हानिकारक दुष्प्रभाव पड़ता है सिंगल यूज प्लास्टिक को जलाने से मनुष्य के स्वास्थ पर प्रभाव पड़ता है
पर्यावरण को भी नुकसान होता है सिंगल यूज प्लास्टिक से बाग बगीचे गार्डन पार्क आदि में छोटे छोटे पौधों को भी नुकसान होता है सिंगल यूज प्लास्टिक छोटे-छोटे पेड़ पौधों को पनपना नही देती है सिंगल यूज प्लास्टिक मिट्टी की उर्वरक में बांधा डालती है
जो पॉलीथिन की जगह को जकड़ कर रखती है सिंगल यूज प्लास्टिक से मवेशियों की जान को खतरा रहता है सभी छात्र छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया।
सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरे को किस तरह से कम किया जा सकता है सिंगल यूज प्लास्टिक मतलब ऐसे प्लास्टिक अब पता चला है जीने हम सिर्फ एक बार इस्तेमाल करके फेंक देते हैं जैसे डिस्पोजल गिलास लेट्स चम्मच आदि
वाटर बोतल पॉलीवैक्स सब्जी की दुकान से मिलने वाली पॉलिथीन आदि, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए हमे बाजार जाते समय घर से कैरी बैग या झोला लेकर जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक 75 माइक्रोन से कम वाली पॉलिथीन को पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया है
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है आप पॉलिथीन की जगह पर कपड़े से बनी थैली का उपयोग करें जिससे कि हमारा आष्टा शहर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रहे। आओ हम सब पेड़ लगाएं। धरती मां का कर्ज चुका है।।
इस अवसर पर नपा सहायक यंत्री श्री अनिल धुर्वे उपयंत्री आदित्य तलनीकार स्वच्छता निरीक्षक मनोहर सिंह जावरिया राहुल कुमार मालवीय दरोगा विनोद सांगते एवं सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी की टीम श्री ज्ञान सिंह मोहम्मद अकबर अंसारी बामनिया तिलोक सोनवे एवं
अदा स्वसहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती पूजा बैरागी सचिव तारा बैरागी सौरभ बाई वैरागी वर्षा बैरागी किरण बैरागी गंगा सालमी सुमन साल्मी लीलाबाई इमरत बाई रेशम बाई नगरवासि महिलाए आदि उपस्थित।