धनंजय जाट/आष्टा। पुराना भोपाल इंदौर मार्ग दरगाह के पास शासन द्वारा नवनिर्मित पीएम आवास कॉलोनी में एक बार फिर से सड़क और नाली का निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं।
निर्माण कार्य शुरू होने से अब रहेवासियों को बारिश में परेशानी नहीं उठाना पड़ेगी। बता दें कि पीएम आवास कॉलोनी में शासन द्वारा लगभग 500 हितग्राहियों को मकान उपलब्ध कराए गए हैं।
इसमें लगभग ढाई सौ से अधिक परिवार रहने भी आ गए हैं लेकिन यहां पर डेढ़ साल होने को है सुविधाओं का अभाव आज भी बना हुआ है। पिछले वर्ष भी रहवासियों ने बारिश में परेशानी झेली थी पूरी बारिश कीचड़ में निकलने को मजबूर हो हुए थे।
यह जरूर है कि कुछ माह पहले रोड और नाली का निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन बाद में अचानक बंद हो गया था लेकिन नगरीय निकाय चुनाव आते ही पीएम आवास कॉलोनी में सड़क और नाली के निर्माण कार्य शुरू हो गए।
सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से अब पीएम आवास कॉलोनी के रहवासियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी पूरी कॉलोनी में बीएमडब्ल्यू रोड का निर्माण कार्य चल रहा है।
इस संबंध में सी एम ओ नंदकिशोर परसानिया ने बताया कि पीएम आवास कॉलोनी में नाली सड़क के रुके हुए काम को शुरू करा दिया गया है।