धनंजय जाट/आष्टा। नाम वापसी के अंतिम दिन भाजपा ने एक रणनीति के तहत आष्टा नपा के दो वार्डो से पूर्व में अपने घोषित 2 प्रत्याशियों को बदला है।
जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया की आज आष्टा में वार्ड क्र 1 एवं 2 में पूर्व में घोषित प्रत्याशी वार्ड 1 से मांगीलाल सोनी के स्थान पर शिवानी नितिन सोनी को एवं
वार्ड 2 से धनरुपमल जैन के स्थान पर कमलेश जैन को भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।