धनंजय जाट आष्टा:- राजश्री एजुकेशन सोसायटी फॉर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास किया गया।
जिसमें महाविद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाविद्यालय संचालक श्री बी.एस. परमार द्वारा जानाकरी देते हुए कहा कि आज के आधुनिक दौर में व्यस्तता के बीच शरीर को निरोग और स्वस्थ रखनें में योग अधिक महत्वपूर्ण है।
शारीरिक और मानसिंक प्रकार की सभी बिमारियों को शरीर से दूर रखने के साथ ही योग सभी के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव छोडता है। रोजाना योग करने से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में विकास होने के साथ ही तनाव भी कम होता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय स्टॉफ जिसमें प्रमुख रूप से अर्जुन परमार ओमप्रकाश मेवाडा, मनोज कमलोदिया, सविता बैरागी, राहुल सेन, रामवती मेवाडा, प्रहलाद मेवाडा, पुष्पा मेवाडा, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, दीपिका जाधव, मनीष सोलंकी,
भैयालाल वर्मा, दीपिका जैन, रीना चौरसिया, अखिलेश सक्सेना, महेश ठाकुर, पूजा परमार, ज्योति ठाकुर, आशिष बुधवन, राजपाल प्रजापति, रविन्द्र प्रजापति, बहादुर सिंह, रवि मेवाडा, अरविन्द्र यादव व रीना यादव उपस्थि रहे।