धनंजय जाट/आष्टा:- सुशीला टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बागैर आष्टा जिला सीहोर प्रबंधक सुनील परमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 17 मई 2022 से सत्र 2022-23 B.ed एवं D.el.ed. के प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। जो भी विद्यार्थी B.ed एवं D.el.ed. में एडमिशन लेना चाहते हैं वह अपने सभी दस्तावेज लेकर सुशीला टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सिटी ऑफिस:- कन्नौद रोड पुष्प विद्यालय के पास पहुंच कर प्रवेश ले सकते हैं। एवं अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें।


मो.नं- 9200-920-850, 9039-830-850
B.ed हेतु:- 10वीं, 12वीं, यूजी, पीजी, आय, जाति, मूल निवासी, समग्र आईडी, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज नवीन फोटो।
D.el.ed. हेतु:- 10वीं, 12वीं, आय, जाति, मूल निवासी, समग्र आईडी, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज नवीन फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!