राजश्री कॉलेज द्वारा जिले के टॉप 10 विद्यार्थियों का किया जाएगा नि:शुल्क प्रवेश:- बी एस परमार
updatenews247.com/आष्टा:- 17 मई 2022 से प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए प्रथम राउंड के रजिस्ट्रेशन हुए आरंभ। राजश्री कॉलेज संचालक बी एस परमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि राजश्री कॉलेज बजरंग कॉलोनी आष्टा में 2021-22 के कक्षा 12वीं के जिले के टॉप टेन विद्यार्थियों का कॉलेज में निशुल्क प्रवेश किया जाएगा। प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओ के लिए रजिस्ट्रेशन आरंभ हो चुके हैं जो भी विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं राजश्री कॉलेज में आकर करवा सकते हैं। इसी के साथ श्री परमार ने बताया कि विद्यार्थी महाविद्यालय में संपर्क कर 10वीं, 12वीं आय, जाति, मूल निवासी (सभी ओरिजिनल) आधार कार्ड, सामग्र आईडी, दो नवीन पासपोर्ट साइज फोटो आदि सम्पुर्ण आवश्यक दस्तावेजो के साथ प्रवेश ले सकते है, अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 📲 99266-74704, 9753652249 इसी के साथ श्री परमार ने स्कारलरशिप से संबधित जानकारी देते हुए बताया कि SC एवं ST वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के साथ 1000रू. प्रति माह आवास योजना के तहत भी फार्म भरकर लाभ ले सकते है साथ ही SC., ST., OBC. एवं सामान्य वर्ग की छात्राएं जिसका 12वी कक्षा में गांव में रहकर गांव की स्कूल से 60% से अधिक अंक प्राप्त होने पर गांव की बेटि योजना में फार्म भरकर 5000रू. प्रति वर्ष लाभ ले सकती है। आगे जानकारी देते हुए बताया की ऐसे विद्यार्थी जो एससी वर्ग के हो और उन्होंने आवास फार्म भरा हो और ऐसी सभी वर्ग की छात्राएं जिन्होंने गांव की बेटी का फार्म भरा हो जिनकी आवास एवं गांव की बेटी की राशि खाते में नहीं आने पर महाविद्यालय को सूचित करें महाविद्यालय की ओर से कोई संतोषजनक निराकरण ना होने पर कॉलेज संचालक को अवगत कराएं। शब्दों के साथ बी एस परमार ने महाविद्यालय परिवार के द्वारा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।