राजश्री कॉलेज द्वारा चलाया गया ‘‘कॉलेज चलो अभियान‘‘
Updatenews247.com धंनजय जाट/आष्टा:- राजश्री एजुकेशन सोसायटी फॉर प्रोफेशन स्टडी द्वारा संचालित राजश्री कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एक पखवाडें तक अभियान चलाया गया, जिसमें 12 वी की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को प्रवेश संबधी जानकारी दी गई। जिससे अधिक संख्या में विद्यार्थी निर्धारित समय सीमा में प्रवेश ले सकें तथा कोई भी प्रवेश से वचिंत न रहे। अभियान में कॉलेज स्टॉफ द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में पालको एवं विद्यार्थियों को अवगत कराया गया, तथा नई शिक्षा नीति के तहत जानकारी दी गई। साथ ही शासन द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिससे की कोई भी विद्यार्थी फीस के आभाव में अपनी पढाई न छोडे। अभियान में संचालक श्री बी.एस.परमार, प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ उपस्थि रहे।