धनंजय जाट/आष्टा:- श्री विश्वकर्मा समाज समिति आष्टा के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए श्री राधा कृष्ण विश्वकर्मा मंदिर आष्टा में एक व्यापक बैठक का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा समाज के बड़ी संख्या में सामाजिक बंधू उपस्थित हुए साथ ही दूर दूर से पधारे समाज के सभी पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग भी बैठक में मौजूद रहे।
सभी की सर्व सम्मति से समाज में अपनी सहभागिता को देखते हुए मनोहरलाल विश्वकर्मा शेकूखेड़ा का नाम बहुमत से चयनित किया गया और उन्हें समाज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मंदिर में उपस्थित सामाजिक बंधुओं द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष को साफा बांध कर एवं फूल माला पहनाकर समाज अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाये दी गई।