धनंजय जाट/आष्टा । माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की हायर सेकंडरी एवं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को अखंड ब्राह्मण समाज गीतांजलि गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रमाण-पत्र व शील्ड भेंटकर सम्मानित किया गया।
अखण्ड ब्राह्मण समाज आष्टा के तत्वाधान में श्री परशुराम जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतुल शर्मा नगर भाजपा अध्यक्ष, डॉक्टर अतुल उपाध्याय, श्रीमती सुनैना शर्मा प्राचार्य डी डब्ल्यू पीएस स्कूल, विनीत त्रिवेदी प्राचार्य मार्टिनेट स्कूल, दिलीप शर्मा प्राचार्य एस कान्वेंट स्कूल,समाज के वरिष्ठ कैलाशचन्द्र शर्मा, कन्हैयालाल शर्मा,परशुराम जयंती अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा मंच पर उपस्थित थे। सर्वप्रथम वैदिक मंडल के द्वारा भगवान परशुराम की पूजा,अभिषेक व हवन किया गया।
कक्षा 12 वीं में मध्य प्रदेश में 7 वें नम्बर पर नगर की राजेश्वरी शर्मा सुपुत्री डॉ कृष्णकांत शर्मा का तथा 2019 में कक्षा 10 वीं में जिले की मेरिट में तीसरे नंबर पर आयी काव्या तिवारी के साथ – साथ कक्षा 10 वीं ओर 12 वीं में जिन्होंने उच्चत्तम अंक प्राप्त किए उन सभी का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। अलग अलग विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधार्थियो का भी सम्मान किया गया ।समाज की दो टीमो के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के विजेता ओर उपविजेता को पुरस्कार प्रदान किया गया।