धंनजय जाट/आष्टा:- आगमी 12 मई को युवा कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री निवास के धेराव को लेकर आष्टा विधानसभा युवा कांग्रेस पद अधिकारी की बैठक सेमनरी रोड शरदा कॉम्पेक्स में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि आज बेरोजगारी देश मे चरम पर है सरकार नोकरी खोल नही रही है चयन परीक्षा आयोजित करती है परंतु नियुकि नही देती हर बार परीक्षा के नाम पर हजारों की फीस वसूलती है और बेरोजगार युवाओ को लूट रही है मेरा आग्रह है अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुच कर इस सरकार को जगाए।
वही जितेंद्र शोभखेड़ी ने कहा कि सरकार केवल झुटे वादे कर रही है आज देश मे महंगाई पर कोई बात नही कर रही है सरकार वही आज पूरे प्रदेश में बिजली कटौती बेहताशा हो रही है पूरे देश मे महंगाई फूल और बिजली गुल का नारा चल रहा है पर सरकार ने गर्मी में लोगो को बेसहारा छोड़ दिया है वही यंग इंडिया बोल के जिला प्रभारी आकाश शर्मा ने भी संबोधित किया।
जिसमे विशेष रूप से जितेंद्र शोभाखेड़ी, शेलेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा ,रमेश मेवाडा,निरंजन ठाकुर, शिसुपाल वर्मा नगर अध्यक्ष कोटरी, गोलू हाजीपुर, मनीष खत्री, सिराज पठान, यसवंत भेरूपुर, अजय ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष आष्टा, रिजवान खान, शंकर सोनी, हरेन्द्र नोगांव, अजय भाटी, बबलू शर्मा, चेतन भाटी, राहुल नोगाव, अजय भाटी, सोहेब पठान, नाजिम बोस, नवीन मुकाती, गोलू कुरावर, विजय पाटीदार आदि उपस्थित रहे।