धनंजय जाट/आष्टा:- प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीहोर के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे के द्वारा 01 मई 2022 से 07 मई 2022 तक मनाए जा रहे श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंडी परिसर कार्यालय आष्टा में 06 मई 2022 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें श्री चौबे द्वारा बताया गया कि जटिल आर्थिक-सामाजिक व्यवस्था के बढ़ने से श्रमिकों का दैनिक जीवन कहीं ज्यादा व्यस्त और जीवन स्तर कहीं ज्यादा निम्न हो गया हैं आय और व्यय के बीच असंगति के कारण जीवन को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अधिकांश असंगठित श्रमिक ऐसे उद्यमों में काम करते हैं जहां श्रमिक कानून लागू नहीं होते है। इसलिए अंर्तराष्ट्रीय श्रम संगठन संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी हैं जो अंतर्राष्ट्रीय श्रम मानकों को स्थापित करने की दिशा में काम करती है। जो कि श्रमिकों के अधिकारों को प्रोत्साहित करती है और रोजगार के उत्कृष्टे अवसरों को भी प्रोत्साहित करती है। एवं श्री चौबे द्वारा यह भी कहा गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवायें योजना, 2015 बनाई गई है।
जिसमें यदि कोई व्यक्ति श्रमिक वर्ग के अंतर्गत है और यदि उसकी आय 100000 से कम होती है तो उसे निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है। शिविर का संचालन अरविंद कुमार झावर, मुख्य लिपिक, मंडी आष्टा द्वारा किया गया। उक्त शिविर में मोहनसिंह मालवीय, निरीक्षक मंडी, कमलेश कुमार मुंगडा कार्यालय अधीक्षक मंडी, भगवानदास, मनोहर कुमार, मुकेश मेवाड़ा, गुलाब, मनोज कुशवाह, लखन, धर्मेन्द्र योगी, लोकेश, योगेश, सुनील, राजन्द्र, कमल सिंह, अशोक तोमर, विनोद, माखन, राजपाल सिंह, अखिलेश, मनोहर सिंह राठौर उपस्थित रहें। अंत में आभार श्री राजेश कुमार साकेत, सचिव मंडी, आष्टा द्वारा व्यक्त किया।