धनंजय जाट/आष्टा।जिनशरणम तीर्थ प्रणेता शांतिदूत की उपाधि से विभूषित आचार्य पुलक सागर महाराज के 52 वें अवतरण दिवस एवं मालव गिरनार तीर्थ प्रणेता आचार्य भगवंत श्री हर्ष तिलक सूरीश्वर जी महाराज साहब के 44 वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में शिवालय हॉस्पिटल कन्नौद रोड पर शुक्रवार 6 मई को प्रातः 9 बजे से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
अखिल भारतीय पुलक एवं महिला जागृति मंच मेन आष्टा, सकल जैन समाज एवं श्री श्वेतांबर जैन किला मन्दिर पेडी ने रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर परमार्थ कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया है।