dhananjayjat29@gmail.com धंनजय जाट 7746898041

धंनजय जाट/सिहोर। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर पत्रकारों की समस्याओं के संबंध में 21 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सीहोर जिला इकाई सीहोर ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर अमन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ हर वर्ष मजदूर दिवस पर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौपता है। उसी क्रम में आज यह ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पत्रकार भवन पुनः लौटाया जाए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए पत्रकार के शासकीय आवास खाली करवाने की समय सीमा तय हो त्रिपक्षीय वार्ता कमेटी शीघ्र गठित हो श्रम विभाग के सहयोग से कमेटी बने बेगारी प्रथा पर रोक लगे देश में कार्य कर रहे श्रमजीवी पत्रकारों को अधिमान्यता दी जाए श्रद्धा निधि का लाभ उन्हें भी दिया जाए बिना समिति की अनुशंसा पर अधिमान्य कार्ड ना बनाया जाए।

श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन हो ।तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त किया जाए तहसील स्तर पर अधिमान्यता जिला जनसंपर्क अधिकारी की अनुशंसा पर दी जाए अधिमान्यता मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को मान्यता दी जाए। राज्य सरकार के विश्राम भवनों पर रुकने की सुविधा प्रदान की जाए आवाज समितियां बनाई जाएं तथा पत्रकार भवन के लिए जमीन दी जाए समाचार पत्रों तथा समाचार पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखा जाए एवं लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को कि विज्ञापन नीति पर पुनः विचार हो पत्रकारों के खिलाफ लगे मुकदमों को सीआईडी को सौंपा जाए आदि मांगों का 21 सूत्री ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन सौंपने वालों में यह रहे शामिल:- ज्ञापन सौंपने वालों में श्रमजीवी पत्रकार संघ कार्यकारी जिलाध्यक्ष बाबू पांचाल ,राकेश बैरागी, कैलाश अजनोटिया, जितेंद्र वाकडे ,रामचंद्र मालवीय, अभिषेक शर्मा ,बाबू सिसोदिया आदि पत्रकार गण शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!