dhananjayjat29@gmail.com धनंजय जाट 7746898041

धंनजय जाट/आष्टा:- म.प्र. शासन के शिक्षा विभाग से ग्राम सेवदा निवासी सहायक शिक्षक श्री गलतानसिंह वर्मा का सेवानिवृत्ति उपरांत सम्मान समारोह आयोजित कर भव्य नागरिक अभिनन्दन किया गया। सहज, सरल, कर्तव्यनिष्ठ, मृदुभाषी, सेवाभावी, अनेकानेक प्रतिभाओं के धनी, मास्टर ट्रेनर श्री गलतानसिंह वर्मा के सम्मान में श्रीराम मन्दिर सेवदा से सैकड़ों महिलाओं, पुरूषों एवं युवाओं सहित बैण्ड बाजों, ढोल धमाकों तथा आतिशबाजी के साथ विशाल स्वागत जुलूस प्रारम्भ हुआ, जो ग्राम के प्रमुख मार्गो से होता हुआ श्रीराम मांगलिक भवन पहुंचा। ग्राम के प्रत्येक घरों एवं चैराहों पर भव्य स्वागत किया गया। श्रीराम मांगलिक भवन में सेवानिवृत्त वरिष्ठ समाजसेवी गलतानसिंह वर्मा का सम्मान समारोह माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना के उपरांत प्रारम्भ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता- श्री जगदीश पटेल जी कोठरी, मुख्य अतिथि मोहनसिंह जी अजनोदिया, विशेष अतिथि श्री प्रहलादसिंह वर्मा एडव्होकेट, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष खाती समाज श्री शैलेन्द्र जी पटेल पूर्व विधायक इछावर, श्री बी.एस. वर्मा एडव्होकेट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खाती समाज, श्री गिरिराज जी मण्डलोई पूर्व विधायक गुलाना, श्री लीलाधर जी देथलिया व्यवस्था प्रमुख खाती दर्पण पत्रिका, श्री आर.पी. मालवीय संकुल केन्द्र एवं प्राचार्य शा.उ.मा.वि. सेवदा, श्री नारायणसिंह जी ठाकुर प्राचार्य उत्कृष्ठ उ.मा.वि. आष्टा, श्री अजबसिंह राजपूत बी.आर.सी.सी. आष्टा, श्री ठाकुरप्रसाद वर्मा पूर्व अध्यक्ष खाती समाज जिला इकाई जिला सीहोर, तुलसीराम राठिया बी.ई.ओ. कालापीपल, के विशेष आतिथ्य तथा निम्नांकित सम्मानित महानुभाओं की विशेष उपस्थिति धरमसिंह आर्य, सतीष सोनानिया, देवीप्रसाद वर्मा, एच.आर.परमाल, शंकरलाल पटेल, नाथुसिंह अध्यापक, संतोष हवलदार, महेन्द्र जी पटेल, देवराज सोनी, प्रकाश मुंदड़ा, सीताराम वर्मा, मनोहरलाल पटेल खड़ी, संतोष शर्मा एक्स सर्विसमेन वेल्फेयर सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष, डाॅ.मनोहरलाल वर्मा, जगदीश जी वर्मा प्राचार्य, बलराम जी वर्मा प्राचार्य, बाबूलाल मण्डलोई, संतोष जावरिया, विक्रमसिंह पटेल, बनपसिंह पटेल, अर्जुनसिंह तोमर, सुरेश जनपद सदस्य, कृष्णपाल, रणछोड़सिंह पूर्व सुबेदार आदि उपस्थित थे।

साथ ही सीहोर, आष्टा, इछावर, श्यामपुर, जावर, शाजापुर, शुजालपुर, पोलायकलाॅ, कालापीपल, अरनियाकलाॅ, सेवदा, मैना, तिलावद, खाटसुर, अ.बड़ोदिया, खामखेड़ा के अनैक ग्रामीण अंचल से शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, भारतीय सेना के वर्तमान एवं निवृत्तमान अधिकारी, कर्मचारी तथा आत्मीय स्वजनों द्वारा श्री गलतानसिंह जी का पुष्प माला, साल श्रीफल एवं साफे बंधाकर अनैक उपहार, अभिनन्दन पत्र भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सम्मानित सेवा निवृत्त गलतानसिंह वर्मा द्वारा शिक्षा तथा सामाजिक एवं चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने वाली प्रतिभाओं का पुष्प माला, साल श्रीफल से श्री कमलसिंह ठाकुर टीपाखेड़ी, श्री बलराम वर्मा प्राचार्य, जगदीश परमार प्राचार्य, श्री आर.पी. मालवीय प्राचार्य सेवदा, श्री मुकेश गुरूजी, श्री संतोष जी जावरिया शिक्षक, श्री बाबूलाल वर्मा, देवराज सोनी, लखनलाल राठोर, पुरूषोत्तम मण्डलोई, सीताराम वर्मा, डाॅ. मनोहर वर्मा, डाॅ. महेन्द्र परमार, लीलाधर देथलिया, डाॅ.एस.एस. व्यास आदि का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नन्नूलाल कासन्या ने किया। उक्त समारोह में आभार गलतानसिंह वर्मा ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!