धंनजय जाट आष्टा- म.प्र. बोर्ड कक्षा कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम आने की खबर से विद्यार्थियों में उत्सुकता बनी हुई थी। आज जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ. तो अधिकाश बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए ।स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल य टैलेण्ट ट्यूटोरियल ने अपनी सफलता की गौरवशाली परम्परा को कायम रखते हुए विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी पुनः शानदार सफल उत्तीर्ण परीक्षाफल दिया है। कक्षा 10वीं के साथ ही कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम भी सर्वश्रेष्ठ रहा।
कक्षा दसवीं के होनहार विद्यार्थियों में मोनीष जैन 91.2 %,श्रेया शर्मा 90.8%,सुमीत वर्मा 90.6%, मोनिका गोस्वामी 90.4% अव्वल रहे।
वही कक्षा 12वीं के होनहार विद्यार्थियों में कामर्स संकाय के जतीन भोजवानी 87.2% व विज्ञान संकाय में भूमि जैन 85%, ने अव्वल रहकर विद्यालय व नगर का गौरव बढ़ाया।देवेन्द्र ठाकुर 84.4%, स्वस्ति जैन 84.2% पायल जैन 82%, देवेन्द्र मेंवाड़ा 81.2%, विरल संचेती 80.8%, उमा मेवाडा 79.8%, भावना शुक्ला 78.4% ,रोहित मेवाड़ा 77.2%, रितिका वर्मा 76.6%, अशुल मालवीय 74.8% ,सुजल जायसवाल 74.6%, प्रेरणा परमार 70.8% कक्षा 10 में ही दिव्या ठाकुर 88.6%,भाविक सेन88.4%, कृष्ण पाल ठाकुर 85%,अक्षर धाकड़ 83.2%,दिव्या जैन 81.8%,नितिन भाटी 81.2%,पायल ठाकुर 80.8%,योगेश परिहार80.2%, फिजा खान 79.8%,हर्ष पालीवाल 79.8%,गोविंद वर्मा 79.2%,कुलदीप जलवाया78.6%,सुभाष डारिया78.4%, मिथिलेश मेवाड़ा77.2%, सृष्टि वर्मा 77%,सानिया शेख 75.2%,सौम्या धारीवाल 74.2%,देवेंद्र मालवीय 74%,ऋषिकेश मकरैया 73%,अलीना शेख 71.6,विश्वास खजूरिया 70% सहित अधिकांश विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व विशेष योग्यता अर्जित कर अपने माता-पिता, विद्यालय व नगर का गौरव बढ़ाया।
विद्यालय के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई बहुत अधिक प्रभावित हुई थी और उसी के चलते विद्यार्थियों व शिक्षकों दोनों पर ही बड़ा बोझ व चिंता का विषय था,लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी अपने बुलंद हौसलों से सभी ने विजयश्री प्राप्त की है ।उन्होंने इस सफलता का श्रेय सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन उनके कठिन परिश्रम को दिया। प्राचार्य सुदीप जायसवाल, नन्दकिशोर विश्वकर्मा, पवन मेवाड़ा, अरुणा ठाकुर ,हिना बैरागी,पूनमचन्द्र जायसवाल, तापेश्वर शुक्ला,जितेंद्र खत्री, राहुल वर्मा, बद्री प्रसाद मेवाड़ा ,रुचि मनकोड़ी,मालती पटवा,,संदीप ठाकुर,पूजा ठाकुर,अजय निमोनिया, सहित समस्त शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों ने समस्त सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।