धनंजय जाट/आष्टा:- सेमनरी रोड स्थित मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में संस्था के मार्गदर्शक भीमसिंह ठाकुर, कुंवरलाल परमार एवं शंकरलाल परमार के मार्गदर्शन में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा आठवीं तक के प्रथम द्वितीय तृतीय एवं 10वीं-12वीं में सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों का एस.एल परमार द्वारा पुष्प माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
संस्था अध्यक्ष अभिषेक परमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एमपी बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में हमारे विद्यालय से कक्षा दसवीं की छात्रा मुस्कान दवारिया ने 95.4% एवं कक्षा बारहवीं के नकुल जयसवाल ने 91% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा दसवीं के 73 विद्यार्थीयों में से 40 एवं बारहवीं के 77 में से 55 विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया।
साथ ही कक्षा नर्सरी से आठवी तक का परीक्षा परिणाम भी घोषित हुआ, जिसमें कक्षा नर्सरी- आर्यन कुमार प्रथम स्थान, तनिषा परमार द्वितीय स्थान, अथर्व मेवाड़ा तृतीय स्थान, कक्षा एल.के.जी.- लक्ष्य प्रथम स्थान, प्रीत कुशवाहा द्वितीय स्थान, मितुल वर्मा तृतीय स्थान कक्षा यु.के.जी.- कार्तिक नागदा प्रथम स्थान, राधिका नागदा द्वितीय स्थान, कुमकुम बैरागी तृतीय स्थान, कक्षा पहली- वैदिका अजनोटिया प्रथम स्थान, शुभम राठौर द्वितीय स्थान, मनस्वी कुशवाहा तृतीय स्थान, कक्षा दुसरी- माही कुशवाहा प्रथम स्थान, अक्षय परमार द्वितीय स्थान, रिया वर्मा तृतीय स्थान, कक्षा तीसरी- हरीओम सोलंकी प्रथम स्थान, आदिष जैन द्वितीय स्थान, यशराज पटेल तृतीय स्थान, कक्षा चौथी- नितिन वर्मा प्रथम स्थान, दिव्या राजपूत द्वितीय स्थान, जिया जायसवाल तृतीय स्थान, कक्षा पांचवी- आराध्या ठाकुर प्रथम स्थान, नन्दनी परमार द्वितीय स्थान, कनिष्का भण्डारी तृतीय स्थान, कक्षा छठवी- ईरम मेवाती प्रथम स्थान, ईल्मा खान द्वितीय स्थान, सारिक खान तृतीय स्थान, कक्षा सातवी- सूची परमार प्रथम स्थान, साक्षी विश्वकर्मा द्वितीय स्थान, दक्ष चौहान तृतीय स्थान, कक्षा आठवी- तनू मेवाड़ा प्रथम स्थान, आरती परमार द्वितीय स्थान, अनुष्का कर्मादिया तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी सफल छात्र/छात्राओं को अधिक अंक अर्जित करने पर स्कूल के बी.एल. मालवीय,निर्मला सारसिया, अनिता विश्वकर्मा, वर्षा माथुर, बिन्दिया गोस्वामी, अंजली चौरसिया, पूजा पाठक, अंजू नावड़े, कविता ठाकुर, दिपिका मालवीय, अनिता परमार, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोशी, रामचन्दर विश्वकर्मा, राजेश बड़ोदिया, पंकज सिंह, मनीष चौरसिया, विकास चौरसिया, रवि पाठक आदि ने बधाई दी व छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।