धनंजय जाट/आष्टा:- शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा की कॉमर्स संकाय की छात्रा राजेश्वरी शर्मा पिता डॉ. कृष्ण कांत शर्मा ने कक्षा बारहवीं में 94.8% किए प्राप्त। राजेश्वरी ने 500 में से 474 अंक प्राप्त कर प्रदेश में किया सातवां स्थान प्राप्त। राजेश्वरी वर्तमान में इंदौर में रहकर कर रही है सीए तैयारी।
वहीं कक्षा दसवीं की अलीना मंसूरी पिता रईस मंसूरी ने 90% प्रतिशत अंक किए प्राप्त।
स्कूल प्राचार्य ने बताया कि संस्था का परीक्षा परिणाम प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी काफी अच्छा रहा। विद्यालय परिवार द्वारा सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए संस्था संचालक प्रेम नारायण शर्मा ने उज्जवल भविष्य की कामना की।