धंनजय जाट/आष्टा। मध्य प्रदेश सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना को दोबारा प्रारंभ कर दिया है, इसी के तहत आष्टा अंचल के 10 लाभार्थी हितग्राहियों को काशी विश्वनाथ के लिए विधायक के मुख्य आतिथ्य में रवाना किया गया।
तीर्थ दर्शन योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं प्रशासक विजयकुमार मंडलोई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया, श्रीमती सुनीता अहिरवार द्वारा तीर्थयात्रियों का पुष्पमाला से स्वागत सम्मान कर वाहन को हरी झंडी दिखाकर काशी विश्वनाथ तीर्थ के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री मालवीय ने कहा कि सरकार द्वारा तीर्थ दर्शन योजना दोबारा प्रारंभ की है जिसका अंचल के सभी वृद्धजनों को लाभ दिया जाएगा। सरकार द्वारा योजना के पुनः प्रारंभ किए जाने पर विधायक श्री मालवीय ने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया तथा तीर्थयात्रियों के मंगलकामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री पारसनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थ दर्शन योजना के तहत आष्टा नगर के 4, कोठरी के 1, जावर के 2 एवं अन्य ग्राम्यांचल के 3 हितग्राही इस प्रकार कुल 10 हितग्राहियों को काशी विश्वनार्थ के दर्शनार्थ रवाना किया गया है। संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने किया तथा आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने व्यक्त किया।