धनंजय जाट सीहोर:- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सीहोर जिले के 50 तीर्थ यात्रियों का दल काशी की यात्रा के लिए रवाना हुआ। सभी तहसीलों में सुबह जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने तीर्थ यात्रियों का फूल माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और तीर्थ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। सभी तहसीलों से तीर्थ यात्रियों को सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए वाहनों द्वारा रवाना किया गया।
जिला मुख्यालय में सीहोर के तीर्थ यात्रियों का विधायक श्री सुदेश राय तथा कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने फूल माला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इछावर में पूर्व मंत्री तथा इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, आष्टा में विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, नसरुल्लागंज में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय तथा बुधनी में श्री विजय सिंह राजपूत तथा अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्प माला पहनाकर तीर्थ यात्रियों को काशी की तीर्थ यात्रा के लिए कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया।
सभी ने उन्हें तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने सभी तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा यात्रा को सुगम बनाने के साथ ही यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।तीर्थयात्री विजय सिंह, देवा जी, लक्ष्मण सिंह, मोतीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रवण कुमार की भूमिका निभाते हुए हमें तीर्थ यात्रा कराई है करा रहे हैं इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।